14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025: गले में रुद्राक्ष-भगवा से ढंकी ममता कुलकर्णी पहुंची महाकुंभ, बनीं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी शुक्रवार को महामंडलेश्वर बन गई हैं. साथ ही उनका नाम भी बदल दिया गया है. अब वह महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी नन्द गिरी नाम से जानी जाएंगी.

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस खुद को लंबे वक्त तक साध्वी कहते-कहते अब महामंडलेश्वर बन गई हैं. महाकुंभ में शुक्रवार को किन्नर अखाड़े ने उन्हें ये उपाधि सौंपी है. इसके साथ ही उनका नाम भी बदल दिया गया है. महामंडलेश्वर बनने के बाद अब वह ममता कुलकर्णी नन्द गिरी नाम से जानी जाएंगी. इसके अलावा आज दोपहर में उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली और संघम तट पर पिंडदान भी किया.

भगवा रंग-गले में रुद्राक्ष पहने दिखीं ममता

ममता कुलकर्णी शुक्रवार की सुबह महाकुंभ में किन्नर अखाड़े पहुंचीं. यहां उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा हुई. इसी बीच ममता ने महाकुंभ मेला की भी खूब तारीफ की और कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. यहां उनके साथ जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी भी मौजूद थीं. इस दौरान एक्ट्रेस भगवा रंग का वस्त्र, कंधे पर झोला और गले में रुद्राक्ष पहने हुए नजर आईं. ममता ने बातचीत के बाद अखाड़ों के संतों का आशीर्वाद लिया और फिर गंगा स्नान किया.

धर्म को लेकर रखी अपनी बात

ममता कुलकर्णी इसके बाद महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के पास गईं. यहां दोनों के बीच कई बाते हुईं और फिर एक्ट्रेस के महामंडलेश्वर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इसी बीच ममता ने धर्म को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भगवा राम जब मां सीता को ढूंढते हुए चित्रकूट के जंगल में गए, तब भगवान शिव और पार्वती में संवाद हुआ था.

अध्यात्म के रास्ते पर चल चुकी हैं ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने लगभग 12 साल तक अपनी जिंदगी को गुमनाम रखा और फिर कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि वह साध्वी बन चुकी हैं. साथ ही वह अब खूब को अध्यात्म की दुनिया में स्थापित करना चाहती हैं और संयासियों सरीखी भाषा भी सीख चुकी हैं.

यह भी पढ़े: 50 Years Of Deewar:जावेद अख्तर ने बताया लोगों ने शुरुआत में कहा था दीवार 15 दिन भी नहीं चलेगी..

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel