Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने बताया कैसे मिला उन्हें अपना सच्चा प्यार, इतने महीने किया था डेट

Madhuri Dixit with her husband Dr. Shriram Nene
Madhuri Dixit: रणवीर अलाहाबादिया के साथ एक पाॅडकास्ट में माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉ. नेने से मिलने और प्यार में पड़ने की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता सच्ची समझदारी, सम्मान और तालमेल पर आधारित है और उनके पति उनके जीवन और करियर में सबसे बड़ी खुशी हैं.
Madhuri Dixit: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ अपने रिश्ते और प्यार भरी कहानी का खुलासा किया. रणवीर अलाहाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में माधुरी ने बताया कि कैसे करियर पर ध्यान देने के कारण उन्होंने सही जीवनसाथी चुनने में समय लिया.
गलत पार्टनर चुनने का था डर: माधुरी दीक्षित
माधुरी ने कहा, “मेरे दोस्त हमेशा मुझे किसी से मिलाने की कोशिश करते थे, लेकिन मैं अपने करियर में व्यस्त थी. मुझे डर था कि अगर मैं गलत व्यक्ति चुन लू, तो मेरी जिंदगी की सारी खुशी चली जाएगी. मैंने कभी भी परी कथा जैसी सोच नहीं रखी थी.”
मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं: माधुरी दीक्षित
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने डॉ. नेने पर कोई जादू किया था, तो माधुरी ने हंसते हुए इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि उनका रिश्ता केवल सच्ची समझदारी और तालमेल का परिणाम है. उन्होंने बताया, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना रोमांटिक साथी मिला. हमारे रिश्ते में आपसी सम्मान, प्रोत्साहन और सकारात्मकता है, जो हमेशा मुझे और जोड़ती है. हमारा रिश्ता कला और विज्ञान का बेहतरीन मिश्रण है.”
छह महीने तक किया था डेट
माधुरी ने साफ किया कि उनका रिश्ता पूरी तरह से अरेंज्ड नहीं था. भले ही उन्हें उनके भाई ने मिलवाया, लेकिन उन्होंने शादी करने से पहले छह महीने तक डेट किया. माधुरी ने डॉ. नेने की कुछ खास खूबियों का जिक्र किया, “जब वे अपने मरीजों के बारे में बात करते हैं, उनका तरीका, उनकी देखभाल और बुद्धिमानी अद्भुत है. वे स्वाभाविक रूप से बहुत परवाह करने वाले, पढ़े-लिखे और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले हैं. मेरे जीवन में मेरे पति सबसे बड़ी खुशी हैं, मेरे करियर से भी बड़ी.”
उन्होंने यह भी कहा कि सफलता का कोई मतलब नहीं जब तक उसे अपने जीवनसाथी के साथ साझा नहीं किया जा सकता. माधुरी और डॉ. नेने का रिश्ता यह दिखाता है कि सच्चा प्यार सम्मान, समझदारी और आपसी समर्थन पर आधारित होता है.
यह भी पढ़ें: Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म में डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर, भावुक पोस्ट के जरिए दी बधाई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




