Lahore 1947: हाल ही में भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने सीमा पार पाकिस्तान में हलचल मचा दी. इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना, जिसका सीधा असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. इस बीच कई फिल्में या तो टाल दी गईं या फिर उनकी शूटिंग रोक दी गई. सुनने में आ रहा है कि सनी देओल की चर्चित फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग रोक दी गई है. साथ ही कुछ अन्य फिल्मों के स्क्रिप्ट पर दोबारा से काम शुरू हो गया है, ताकि पाकिस्तान से जुड़ी संवेदनशील चीजों को हटाया जा सकें.
फिल्म लाहौर 1947 के रिलीज पर लटकी तलवार
सनी देओल और प्रीति जिंटा की अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को लेकर चर्चा है कि मेकर्स ने बैठक शुरू कर दी है. फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन अब फिल्म के काम को रोक दिया गया है. इसके कारण फिल्म के रिलीज में देरी हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं कहा है. सूत्रों के अनुसार, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म की कहानी एक मुस्लिम परिवार पर केंद्रित है, जो विभाजन के बाद लाहौर में स्थानांतरित हो जाता है. इसकी आंतरिक रूप से समीक्षा की जा रही है. एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, “फिल्म राष्ट्र की भावना के साथ तेज है और इसे फिर से देखा जा रहा है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए टीम को यह तय करने की आवश्यकता है कि कहानी से समझौता किए बिना या असंवेदनशील होने के बिना इसे कैसे काम किया जाए.”
फिल्म सरजमीं को लेकर सामने आया ये अपडेट
काजोल और पृथ्वीराज की फिल्म सरजमीं की टीम की सीक्वेंस पर फिर से काम कर रही है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, फिल्म में सीधे तौर पर पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीर में सेट है और कुछ सीन मौजूदा माहौल में राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने गए हैं. फिल्म 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके कुछ हिस्सों को दोबारा डब किया जा रहा है.”
यह भी पढ़ें– Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग