25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने विवेक ओबरॉय से कर दी ऋतिक रोशन की तुलना, कहा- विक्रेम वेधा को कोई भी OTT कंपनी…

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 12 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. अब केआरके ने फिल्म और ऋतिक का जमकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने एक्टर की तुलना विवेक ओबरॉय से की है.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ओटीटी दुनिया में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म आज जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘विक्रम वेधा’ इसी शीर्षक वाली एक तमिल फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खुद को क्रिटिक्स कहने वाले केआरके ने ऋतिक रोशन की तुलना विवेक ओबरॉय से की है.

केआरके ने ऋतिक रोशन का उड़ाया मजाक

कमाल रशिद खान कहे या फिर केआरके को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी फिल्म का मजाक उड़ाते देखा जाता है. अब उनके निशाने पर ऋतिक रोशन हैं. जी हां उन्होंने विक्रम वेधा फिल्म का मजाक उड़ाते हुए ऋतिक की तुलना विवेक ओबरॉय से कर दी. केआरके ने ट्वीट किया और लिखा, ‘लगभग 8 महीने पहले फिल्म #VikramVeda रिलीज हुई थी और कोई भी OTT कंपनी डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए तैयार नहीं थी. तो अब #JioCinema इसे यूट्यूब पर फ्री दिखा रहा है. साधन @iHrithik #VivekOberoi जैसे बड़े स्टार बन गए हैं!

विक्रम वेधा की कहानी

विक्रम वेधा पिछले साल सितंबर में सकारात्मक समीक्षा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘विक्रम वेधा’ की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) का पता लगाने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है, जो सामने आता है वह चूहे-बिल्ली का पीछा है, जहां वेधा- एक मास्टर कथाकार – विक्रम को कहानियों की एक श्रृंखला के माध्यम से परतों को छीलने में मदद करता है, जो विचारोत्तेजक नैतिक अस्पष्टता की ओर ले जाती है. इस बीच, ‘विक्रम वेधा’ के अलावा, ऋतिक दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे. वह ‘वॉर 2’ में भी नजर आएंगे.

Also Read: Gangs of Wasseypur 3 को लेकर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुराग कश्यप ने मुझे कई बार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें