फिल्म मैदान (Maidaan) को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) खबरों में बने हुए है. इस साल मार्च के अंत में फिल्म का एक छोटा टीज़र जारी किया था और इसे दर्शकों ने काफी सराहा था. फिल्म की रिलीज की तारीख 23 जून, 2023 है, लेकिन संभावना है कि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण फिल्म रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी. केआरके ने ट्वीट कर बताया कि अजय की फिल्म 23 जून को रिलीज नहीं होगी.
केआरके ने फिल्म मैदान को लेकर दिया अपडेट
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते है. केआरके ने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, अजय देवगन स्टारर मैदान रिलीज़ डेट को 23 जून को रिलीज़ करने के लिए 9वीं बार शिफ्ट किया गया था. लेकिन यह 23 जून को भी रिलीज नहीं होगी. इसलिए जल्द ही रिलीज डेट 10वीं बार शिफ्ट की जाएगी. बता दें कि फिल्म को पहले 2022 में रिलीज़ किया जाना था. बाद में, इसे फरवरी 2023, फिर मई 2023 तक और बाद में निर्माताओं ने इसे 23 जून 2023 को रिलीज़ करने का फैसला किया.
आदिपुरुष से डरकर बदली गई मैदान की रिलीज डेट
सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चा है कि अजय देवगन स्टारर मैदान की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी. जबकि निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है. हालांकि मीडिया यूजर्स को लगता है कि इसके रिलीज डेट को आगे करने का कारण प्रभास की फिल्म आदिपुरुष है. फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज़ होने वाली है, और मैदान एक सप्ताह बाद रिलीज़ होने वाली है. वहीं, अजय देवगन को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में भोला में देखा गया था. फिल्म ने औसत कारोबार किया था. मैदान के अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में औरों में कहा दम था, सिंघम अगेन और आर माधवन अभिनीत एक पौराणिक ड्रामा शामिल हैं.