Kriti Sanon Career Rise: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी हर फिल्म के साथ बतौर परफॉर्मर लगातार ऊंचाई हासिल कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने ऐसे किरदार चुने हैं, जिन्होंने न सिर्फ उनकी एक्टिंग रेंज को स्थापित किया, बल्कि दर्शकों से उनका कनेक्शन भी पहले से ज्यादा मजबूत किया है. कृति ने अपनी फिल्मों के जरिए ये साबित कर दिया है कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो चुनौतीपूर्ण रोल चुनकर हर बार खुद को रीइन्वेंट करती हैं.
बरेली की बर्फी से मिली पहचान ने उन्हें एक ताजगीभरी और रिलेटेबल एक्ट्रेस के रूप में पेश किया. इसके बाद मिमी ने उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनाया, जहां भावनाओं से भरे, गहरे और इंटेंस किरदार ने उन्हें एक सशक्त परफॉर्मर का दर्जा दिलाया. उनकी ग्रिप्ड और हार्टफेल्ट एक्टिंग ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया.
इसके बाद तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति ने एक बार फिर अपनी गर्मजोशी और सहजता से भरा परफॉर्मेंस दिया, जिसने फिल्म की खूबसूरती को और मजबूत बनाया. वहीं, क्रू में उन्होंने स्टाइलिश, तेज, हाजिरजवाब और बिल्कुल अलग स्पेस में अपनी स्क्रीन प्रेजेंस दिखाकर साबित किया कि वे कॉमिक टाइमिंग और ग्लैमर दोनों में ही बेमिसाल हैं.
कृति की बहुमुखी प्रतिभा का एक और प्रमाण है दो पत्ती, जहां उन्होंने दो अलग-अलग कैरेक्टर्स को पूरी नजाकत और नियंत्रण के साथ निभाया. हर सीन में उनके टोन, बॉडी लैंग्वेज और इमोशनल शेड्स का अंतर साफ नजर आया.
अब तेरे इश्क में में कृति का मुक्ति के रूप में परफॉर्मेंस उनके करियर के सबसे मजबूत कामों में से एक माना जा रहा है. रोल की लेयर्ड इमोशनलिटी, कंट्रोल्ड एक्टिंग और डीप डाइवलिंग ने दर्शकों और समीक्षकों—दोनों को बेहद प्रभावित किया है.
लगातार चैलेंजिंग रोल चुनना, नई शैलियों में खुद को आज़माना और हर बार एक नए अंदाज में सामने आना, ये सब दिखाता है कि कृति सेनन आज की जनरेशन की सबसे भरोसेमंद, मजबूत और पसंदीदा एक्ट्रेसेस में शामिल क्यों हैं.
आने वाली फिल्मों की बात करें तो कॉकटेल 2 और डॉन 3 जैसी बड़ी रिलीज ने उनके करियर को और एक्साइटिंग बना दिया है. साफ है कि कृति का यह सिलसिला और भी ऊँचाइयों की ओर जा रहा है.

