Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फाइनली रिलीज हो गई. फिल्म सलमान के फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. ट्विटर पर मूवी के कई क्लिप वायरल हो रहे है, जिसपर दर्शक जमकर तालियां बजाते दिख रहे है. लेकिन एक सीन पर लोगों का ध्यान अटक गया और इसे लेकर वो सलमान को ट्रोल करने लगे. इस सीन में भाईजान एक हाथ से जीप को उठाकर दूसरे साइड रख देते है.
'किसी का भाई किसी की जान' का ये सीन हो रहा वायरल
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने मिला. एक फैन ने सिनेमाघर से फिल्म का एक सीन रिकॉर्ड कर ट्विटर पर शेयर कर दिया. इस वीडियो क्लिप में सलमान कहते है, ऐसे कौन पॉर्क करता है गाड़ी. जिसके बाद भाईजान उस जीप को अपने एक हाथ से उठाकर दूसरी जगह रखते है. इस सीन को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. सीन तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
ट्विटर पर यूजर्स 'किसी का भाई किसी की जान' के इस सीन पर रिएक्ट कर रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कुछ ज्यादा नहीं हो गया. एक यूजर ने लिखा, इस तरह का सीन सिर्फ धर्मेंद्र और सनी के बराबर फिट बैठता है और किसी पर नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा, सलमान खान ने इसलिए बॉडी बनाई है. एक यूजर ने लिखा, साउथ वाली चीजें. बता दें कि इसक बावजूद फिल्म को भाईजान के फैंस से पूरा समर्थन मिल रहा है.
मूवी ने कमाए कितने करोड़?
हमने हमेशा देखा है कि जब ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म आती है, तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने की उम्मीद की जाती है. हालांकि, अभी तक किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग संख्या बहुत कम रही है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने धीमी गति से शुरुआत की और कथित तौर पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई करने की संभावना है.