निर्देशक: संगीथ सिवन
लेखक: कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद
कलाकार: तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इडनानी, जय ठक्कर, सोनिया राठी, अभिषेक कुमार, वरुण पांडेय, धीरेंद्र तिवारी, मनमीत कौर
समय अवधि: 138 मिनट
रेटिंग: 3.5/5
Kapkapiii Movie Review: आजकल हॉरर और कॉमेडी दोनों एक साथ जब होती हैं, तो ऑडियंस को काफी पसंद आती है. हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है और अब फिल्म कपकपी इस ट्रेंड का एक शानदार उदाहरण है. फिल्म में डर और हंसी दोनों का मजेदार तड़का है जो आपको हंसाने के साथ साथ डरायेगा भी. हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट बैलेंस फिल्म कपकपी इस हफ्ते आपके लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
कल्पना कीजिए छः बेरोजगार, बेफिक्र दोस्त जिनके पास टाइम पास करने के लिए कुछ नहीं है. तभी उन्हें ओइजा बोर्ड बनाने का आइडिया आता है… वो भी कैरम बोर्ड से! मजाक-मजाक में वो एक काल्पनिक भूत “अनामिका” को बुलाते हैं, लेकिन जब असली में भूत आ जाता है, तो हंसी-मजाक डर में बदल जाता है! अब उनका घर एक हॉन्टेड कॉमेडी शो बन जाता है – राज उजागर होते हैं, चीखें गूंजती हैं, और दोस्तों की हालत खराब! इसमें तुषार कपूर (कबीर) की एंट्री होती है, जो बस कहीं रुकना चाहता था, लेकिन भूतों के पार्टी में वह भी फंस जाता है!
क्या है फिल्म की सबसे बड़ी ताकत
यह संगीत सिवन की आखिरी फिल्म थी, और उन्होंने इसे यादगार बना दिया! क्या कूल है हम जैसी हिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ने हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मेल पेश किया है. डायलॉग (कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद द्वारा) फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं – हंसाने वाले, रिलेटेबल और याद रह जाने वाले! कुछ लाइनें ऐसी हैं कि आप दोबारा सुनना चाहेंगे!
कैसा रहा स्टारकास्ट का परफॉर्मेंस
परफॉरमेंस के तौर पर सभी लोगों ने अपने अपने किरदार को बहुत खूबसूरती से निभाया है. श्रेयस तलपड़े गैंग के लीडर है, जो की खुद ही बहुत कन्फ्यूज्ड है. उनकी कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट है. तुषार कपूर तो पहले से ही अपनी कॉमेडी के लिए ऑडियंस के बीच में काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया है कि सबका दिल जीत लिया है. घर में ऊपर रहने वाली लड़कियों के रोले में सिद्धि इडनानी और सोनिया राठी भी सिर्फ ऑय कैंडी का काम नहीं कर रही है. वह दोनों अपनी अपनी एनर्जी से फिल्म में जान लाती है. सिद्धि को द केरला फाइल्स के बाद ऐसे कॉमिक अवतार में देखना ऑडियंस के लिए काफी बड़ा सरप्राइज होगा. बाकी दोस्तों ने भी फिल्म में अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है.
मॉडर्न भूतिया को बिल्कुल न करें मिस
फिल्म में कोई पुराने भूत प्रेत जैसा कुछ नहीं है. यह एक मॉडर्न भूतिया फिल्म है. ना ज्यादा डरावनी बस बहुत मजेदार और थोड़ा सा डर आपको पूरी तरह से एंटरटेन करेगा. अगर आप भी कभी अपने दोस्तों के साथ ऐसे एक घर में रह चुके हैं तो यह सभी किरदार और कहानी आपकी पुरानी यादो को ताजा जरूर करेगी. अगर इस वीकेंड कुछ हल्का फुल्का देखना चाहते हैं, तो फिल्म कपकपी देखने जरूर जाए. यह फिल्म आपके दिन भर के स्ट्रेस को खत्म कर देगी. आप सिनेमाघरों से हंसते हुए ही बाहर निकलकर आएंगे. ये फिल्म सिर्फ आपको हंसाने, चौंकाने और अपने दोस्तों की याद दिलाने आई है! पॉपकॉर्न लेकर बैठिए, और इस डरावने-मजेदार सफर का आनंद लीजिए!
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, परेश रावल, सुनील शेट्टी के हिस्से में आए रुपये