Box Office Tuesday: सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में दर्शकों को मनोरंजन दे रही हैं. बीते शुक्रवार को भी कई फिल्में रिलीज हुईं. मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से खास रहा, क्योंकि ‘जॉली एलएलबी 3’ ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं ‘निशानची’, ‘मिराय’ और ‘लोका चैप्टर 1’ की कमाई में गिरावट देखने को मिली.
जॉली एलएलबी 3 की बढ़त
अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब 5 दिन हो चुके हैं. मंगलवार को फिल्म ने 6.61 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के 5.5 करोड़ रुपये से बढ़कर है. इस दौरान फिल्म की कुल कमाई 65.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी सराहना मिल रही है और इस हफ्ते फिल्म का प्रदर्शन भी उत्साहजनक रहने की संभावना है.
निशानची की धीमी कमाई
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ 19 सितंबर को रिलीज हुई थी. मंगलवार को इसने मात्र 6 लाख रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को यह 12 लाख रुपये कमाई थी. फिल्म की 5 दिन की कुल कमाई अब 1.11 करोड़ रुपये हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
मिराय की हालिया स्थिति
साउथ अभिनेता तेजा सज्जा अभिनीत ‘मिराय’ 11 सितंबर को रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए थे. मंगलवार को फिल्म ने 1.72 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के 1.8 करोड़ रुपये से थोड़ी कम है. अब तक 12 दिन में फिल्म की कुल कमाई 82.52 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनोज भी खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं.
कुल मिलाकर, मंगलवार का दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए बेहद शुभ रहा, जबकि अन्य फिल्मों की कमाई में गिरावट रही. अब यह देखना बाकी है कि सप्ताह के अंत तक बॉक्स ऑफिस का पैटर्न क्या बनता है.

