Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की और चार दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इनमें सन ऑफ सरदार 2, परम सुंदरी और आदित्य कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्में शामिल हैं. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
जॉली एलएलबी 3 के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही जॉली एलएलबी 3 का कुल घरेलू कलेक्शन 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 91.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
किन फिल्मों को छोड़ा पीछे?
सिर्फ चार दिनों में ही जॉली एलएलबी 3 ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इनमें शामिल हैं:
- मेट्रो इन दिनों – 53.37 करोड़
- परम सुन्दरी – 51.21 करोड़
- सन ऑफ सरदार 2 – 47.03 करोड़
- द डिप्लोमैट – 51.46 करोड़
- मां – 36.27 करोड़
- देवा – 34.37 करोड़
- मालिक – 25.04 करोड़
- धड़क 2 – 23.42 करोड़
- इमरजेंसी – 18.4 करोड़
- फतेह – 19.06 करोड़
- मेरे पति की बीवी – 10.35 करोड़
इस शानदार प्रदर्शन के बाद फिल्म का अगला टारगेट राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चुक माफ’ का कलेक्शन है.
फिल्म की कहानी क्या है?
जॉली एलएलबी 3 में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं. इस बार, जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा (अक्षय कुमार) एक प्रभावशाली राजनेता की ओर से जमीन हड़पने के केस की पैरवी करते हैं. वहीं, जगदीश ‘जॉली’ त्यागी (अरशद वारसी) ग्रामीणों की तरफ से केस लड़ते हैं. सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

