16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश का हीरो, अब बड़े पर्दे पर करेगा ब्लास्ट, रोहित शेट्टी की फिल्म में जॉन अब्राहम का रियल एक्शन अवतार

जॉन अब्राहम अब रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं और यह फिल्म किसी काल्पनिक कहानी पर नहीं, बल्कि एक असली हीरो की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में जॉन पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1993 मुंबई बम धमाकों की जांच की थी. 18 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुंबई के करीब 40 अलग-अलग लोकेशनों पर इसे शूट किया जाएगा.

जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन के साथ लौटने वाले हैं, लेकिन इस बार कहानी है कुछ खास. सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि असली जिंदगी के हीरो की कहानी को लेकर आ रहे हैं जॉन अब्राहम, वो भी रोहित शेट्टी के साथ. जब एक्शन के बादशाह और रियल हीरो मिल जाएं, तो धमाका होना तय है. ‘पठान’, ‘वेदा’ और ‘द डिप्लोमैट’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी दिखाने के बाद अब जॉन, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बने एक मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

इस तारीख से होगा जॉन का एक्शन धमाका

‘द डिप्लोमैट’ के बाद अब जॉन अब्राहम पूरी तरह से तैयार हैं अपनी अगली फिल्म के लिए, जिसमें एक बार फिर उनका दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. पहला शेड्यूल मुंबई के ट्रॉम्बे में स्थित एसेल स्टूडियो में हुआ. बताया जा रहा है कि जून के अंत तक फिल्म का पहला भाग शूट कर लिया जाएगा.

जॉन बनेंगे रियल हीरो

इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम एक ऐसे रियल लाइफ हीरो की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने देश की सुरक्षा के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी. जॉन फिल्म में आईपीएस राकेश मारिया का किरदार निभा रहे हैं. वही अफसर जिन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों की गुत्थी सुलझाई थी और कई बार अंडरवर्ल्ड का सामना किया. पहली बार रोहित शेट्टी किसी रियल स्टोरी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं, और दर्शकों को इसमें एक अलग ही लेवल का एक्शन और इमोशन देखने को मिलेगा.

40 लोकेशनों पर धमाकेदार शूटिंग

इस मेगा एक्शन फिल्म की शूटिंग मुंबई के 40 अलग-अलग लोकेशनों पर की जाएगी. जिन जगहों पर शूटिंग होगी, उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी, और ताज महल पैलेस होटल जैसी पहचान वाली लोकेशन शामिल हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल में राकेश मारिया के करियर की शुरुआत के समय को दिखाया जाएगा. शूटिंग के दौरान करीब 150 लोगों की टीम साथ होगी, जिसमें एक्शन कोऑर्डिनेटर, मेकअप एक्सपर्ट और रिसर्च टीम शामिल है. खास बात यह है कि महाराष्ट्र एटीएस हेडक्वार्टर को दिखाने के लिए एक रियलिस्टिक सेट भी तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: पवन सिंह और श्वेता शर्मा की जोड़ी ने मचाया गर्दा, ‘घाघरी’ गाने ने रिलीज होते ही बटोरी सुर्खियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel