7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat vs Kesari Chapter 2: ‘रेड 2’ की आहट ने किसकी लगाई वाट? बुधवार की कमाई ने खोला राज

Jaat vs Kesari Chapter 2: सनी देओल की जाट और केसरी 2 की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है क्योंकि आज, 1 मई को सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'रेड 2' रिलीज होने जा रही है. ऐसे में आइए बताते हैं कि रेड के सीक्वल के आने से इन दोनों फिल्मों की कमाई पर क्या असर पड़ा है.

Jaat vs Kesari Chapter 2 Box Office Collection: सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ की भिड़ंत में अब अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ संजय दत्त की ‘द भूतनी’, सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट 3’ भी सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमाने आ चुकी है. इस बीच अब देखना यह है कि नई फिल्मों के आने से, पहले की बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई फिल्मों का कैसा हाल हुआ है. आइए जानते हैं जाट और केसरी 2 के बुधवार की कमाई.

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस डे 13

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार को 2.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 72.80 करोड़ हो गई है. इसी के साथ अक्षय की फिल्म जल्द ही जाट के करीब भी पहुंचने वाली है. कमाई के मामले में फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लंबे वक्त तक इसका टिके रहना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21

सनी देओल की ‘जाट’ अबतक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इनमें खुद एक्टर के करियर की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ शामिल है, जिसके बीते दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी जाट ने पछाड़ दिया है. वहीं, अब 21वें दिन यानी बुधवार की कमाई की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने डे 21 को 0.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद अब इसकी टोटल कमाई 86.85 करोड़ रुपए हो गई है. यह आंकड़े उम्मीद के मुताबिक काफी कम है और अब यह साफ है कि जल्द ही जाट बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी.

यह भी पढ़े: HIT 3 X Review: नानी की ‘हिट 3’ फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel