Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा अच्छा प्रदर्शन किया खासकर नॉर्थ इंडिया में. फैंस ने सनी की दमदार एक्टिंग और दमदार भूमिका को खूब पसंद किया. गदर 2 एक्टर की लोकप्रियता और कहानी की वजह से जाट ने अच्छी शुरुआत की और सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने खलनायक ‘सोमुलु’ की भूमिका निभाई है. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सनी देओल संग काम करने को लेकर रिएक्ट किया है. साथ ही बताया कि पहली बार उन्होंने विलेन का रोल निभाया है.
‘जाट’ की बीटीएस तसवीरें आई सामने
विनीत कुमार सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जाट’ की बीटीएस तसवीरें शेयर किया है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझ पर विश्वास करने और सोमुलु को जीवंत करने के लिए निर्देशक गोपीचंद सर का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. यह पहली बार है जब मैं खलनायक की भूमिका निभा रहा हूं. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था और उनके दृढ़ विश्वास ने मुझे यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. इस किरदार ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं.”
सनी देओल संग काम करने को लेकर विनीत कुमार सिंह ने किया रिएक्ट
विनीत कुमार सिंह ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, “आप सभी के प्यार से अभिभूत – इस साल छावा और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के बाद ‘जाट’ तीसरी सफल फिल्म है. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया. यह मेरी पहली साउथ फिल्म है और हर किसी की लगन और प्रतिभा ने मुझे चौंका दिया. इस टीम के साथ काम करना एक सपना जैसा रहा. ‘सोमुलु’ और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए जश्न मनाने का समय है. जाट और ‘सोमुलु’ को इतना प्यार मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.” एक्टर ने साथ ही सनी देओल के साथ काम करने को लेकर कहा, मेरे बचपन के हीरो एक सपने के सच होने जैसा था, उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए आभारी हू. उन्होंने रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, प्रशांत बजाज और रेजिना कैसेंड्रा को भी धन्यवाद कहा.
यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO