Womens Day 2023 Special: बॉलीवुड अब काफी बदल चुका है. अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस मेल एक्टर से कदम से कदम मिलाकर चलती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेसेस अब अपनी बात सामने रखने से हिचकिचाती नहीं है. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती है. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते है, जो फीयरलेस है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर जैसी स्टार्स का नाम है.
प्रियंका चोपड़ा
मिस वर्ल्ड से अभिनेत्री बनी प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी धाक बना चुकी है. उन्हें ग्लोबल आइकन माना जाता है. जातिवाद से लेकर लैंगिक वेतन अंतर तक देसी गर्ल ने इन सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात की है. आज, प्रियंका को कोई रोक नहीं सकता है क्योंकि वो किसी भी बात को रखने से पीछे नहीं रहते.
कंगना रनौत
कंगना रनौत मजबूत है, निडर है और मुखर है. कंगना आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है, पंगा गर्ल ने हर कदम पर बॉलीवुड के पुरुष-प्रधान उद्योग को चुनौती दी है. कंगना धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से बाधाओं को तोड़ रही हैं और अपनी जगह बना रही है. हर मुद्दे पर एक्ट्रेस बेबाक राय रखती है, चाहे इसके लिए उन्होंने ट्रोल क्यों नहीं किया जाए. अपने बयानों को लेकर वो कई बार मुश्किलों में पड़ती दिखती है.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है. वह देश की सबसे मजबूत महिला आइकन में से एक है. अपने करियर के टॉप पर, अभिनेत्री अपनी डिप्रेशन की समस्या के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर स्टोग्ली तरीके से अपनी बात रखी है.
स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीतिक से लेकर सामजिक और मनोरंजन के मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. अपने बयानों को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ जाती है. हालांकि इससे स्वरा को कोई फर्क नहीं पड़ता. स्वरा अपने नाम की तरह अपने स्वर हमेशा बुलन्द रखती है. वहीं, तापसी पन्नू को भी काफी बिंदास एक्ट्रेस माना जाता है. वो कई मुद्दों पर अपने राय रखती है.