20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hungama 2 Release Date: फिर से मचने वाला है ‘हंगामा’, Shilpa Shetty का होगा 14 सालों बाद कमबैक

Hungama 2 Release Date: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान जाफरी, परेश रावल जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) अगले महीने डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. 2003 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की हंगामा के सीक्वल का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होने वाला है. साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान जाफरी, परेश रावल जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) अगले महीने 23 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. 2003 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की हंगामा के सीक्वल का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होने वाला है. साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है.

https://www.instagram.com/p/CQvHRmPlvwz/

यहां देख सकते हैं हंगामा 2

फिल्म को केवल डिज्नी प्लस और हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स ही देख सकेंगे। हंगामा 2 को हंगामा के डायरेक्टर प्रियदर्शन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वल में नया ट्विस्ट, ज्यादा कंफ्यूजन और हंसी का ज्यादा डोज होगा. पिछले साल अक्टूबर के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए हॉटस्टार ने 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चुकाई है. आज सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स ने ये जानकारी दी है कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. हंगामा 2003 में रिलीज हुई थी. हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.

शिल्पा शेट्टी का होने जा रहा है कमबैक

हंगामा 2 आ रही है जिससे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी पिछली बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में शिल्पा लंबे वक्त के बाद नजर आने वाली हैं. आपको बता दें शिल्पा इन दिनों सुपर डांसर में बतौर जज के रुप में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फनी वीडियो काफी वायरल होती हैं. हंगामा साल 2020 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

नजर आएगी शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी

हंगामा 2 में शिल्पा शेट्टी के साथ परेश रावल लीड रोल में हैं. वहीं, इस बार फिल्म में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान जाफरी, साउथ की एक्ट्रेस प्रनीता सुभाष होंगी. वहीं, राजपाल यादव इस बार भी फैंस को गुदगुदाएंगे. इस बार जॉनी लीवर, आशुतोष राणा और जावेद जाफरी उनका साथ देंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel