21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harshvardhan Rane के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, रोमांस के बाद जॉन अब्राहम की ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी में करेंगे एक्शन का धमाका

Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता के बाद अब उनकी झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गई है. अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘फोर्स’ में हर्षवर्धन राणे को कास्ट कर लिया है.

Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की हालिया फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और दर्शकों का दिल जीता है. अब इस फिल्म की सफलता के बाद हर्षवर्धन को एक और बड़ी फिल्म मिल गई है. हाल ही में उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए फैंस को यह जानकारी दी है कि वह बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फोर्स’ का हिस्सा बनने वाले है. जॉन अब्राहम ने खुद हर्षवर्धन राणे को ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

Harshvardhan Rane
Harshvardhan rane

हर्षवर्धन ने दी जानकारी

हर्षवर्धन ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए भगवान और जॉन अब्राहम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, “जॉन सर ने मुझे ‘फोर्स’ की विरासत को आगे ले जाने के लिए चुना है. मैं उनका और ऊपरवाले का आभारी हूं. जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रहा.” जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होगी. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन के फैंस ने जमकर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी.

मिलाप जवेरी ने भी फिल्म ऑफर किया?

बता दें, निर्देशक मिलाप जवेरी ने हाल ही में हर्षवर्धन के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई थी. हर्षवर्धन ने ‘दीवानियत बाय मिलाप जवेरी’ नाम की डायरी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि अगर मिलाप उन्हें नई स्क्रिप्ट ऑफर करेंगे तो वे बिना सोचे-समझे साइन कर लेंगे. अब हर्षवर्धन का नाम ‘फोर्स’ जैसी हिट फ्रैंचाइजी से जुड़ना उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. इससे पहले इस सीरीज में जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल ने अपनी जबरदस्त एक्शन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि हर्षवर्धन इस फिल्म में किस तरह का एक्शन और स्टाइल दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में मचा हंगामा, मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, कहा- ‘घर में तेरा कोई फ्रेंड भी नहीं है’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: राशन टास्क में अमाल मलिक के आरोप पर तान्या मित्तल के छलक पड़े आंसू, कहा, ‘बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel