Sunny Deol Rejected Superhit Films: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है. उन्होंने दामिनी, घातक गदर जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवा लिया है. हालांकि कुछ मूवीज ऐसी भी है, जिसे सनी पाजी ने ठुकरा दिया था, हालांकि बाद में वह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और इस बात का जरूर आज भी सनी देओल को पछतावा होगा.
इन फिल्मों को सनी देओल ने ठुकराया
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना तो सभी ने देखी ही होगी. इस फिल्म ने शाहरुख खान की किस्मत के दरवाजे खोल दिए थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर का किरदार सबसे पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था, लेकिन किसी कारण की वजह से उन्होंने मना कर दिया. साल 1995 में आई त्रिमूर्ति में अनिल कपूर का किरदार सबसे पहले सनी पाजी को ऑफर किया गया था, लेकिन इस फिल्म को भी उन्होंने मना कर दिया था.
कोयला फिल्म को सनी देओल ने किया था मना
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत कोयला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने एसआरके की किस्मत चमका दी थी. लेकिन कहा जाता है कि शाहरुख खान से पहले ये फिल्म सनी देओल के पास गई थी, लेकिन एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इस करने से मना कर दिया था. जानवर फिल्म के लिए भी सनी देओल को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इस रोल को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि ऐसा कैरेक्टर उन्होंने अपनी फिल्म 'जीत' में किया था.
अक्षय कुमार की भी इस फिल्म को सनी देओल ने कर दिया था मना
साल 2000 में आई बॉबी देओल की फिल्म बादल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि ये फिल्म भी सनी को ही ऑफर की गई थी, लेकिन उनके डेट्स के कारण ये बॉबी देओल की झोली में चले गए. साल 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और 2022 में आई सम्राट पृथ्वीराज के लिए भी सनी देओल को अप्रोज किया गया था. लेकिन यशराज बेनर्स की फिल्म के कारण एक्टर ने इसे ठुकरा दिया था.