Gadar 2: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अमीषा पटेल एक बार फिर गदर 2 में सनी देओल के साथ नजर आएंगी. हालांकि कुछ चेहरों को दर्शक मिस करेंगे, जिनमें अमरीश पुरी का नाम सबसे अहम है. एक्टर की जगह पठान अभिनेता मनीष वाधवा लेंगे.
गदर 2 मे अशरफ अली की जगह कौन लेगा?
फिल्म गदर 2 में कई नये चेहरों की एंट्री हुई है, जिसमें सिमरत कौर, लव सिन्हा जैसों का नाम शामिल है. हालांकि दर्शक को फिल्म में अशरफ अली की झलक नहीं दिखाई देगी. अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह मनीष वाधवा ले रहे है. मनीष के ऊपर अपने किरदार के साथ न्याय करने का काफी दबाव है. मूवी में वो एक अलग रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर का किरदार प्ले करते दिखेंगे.
मनीष वाधवा बनेंगे खलनायक
दैनिक भास्कर से बातचीत में मनीष वाधवा ने बताया कि, दूसरे पार्ट में जनरल विभाजन से 24 साल बाद का है. यहां कोई प्रॉस्थेटिक का इस्तेमाल नहीं किया है. उनकी मूंछें हैं और दो से तीन अलग लुक हैं. गदर में अमरीश पुरी वाले किरदार को लेकर उन्होंने कहा था, अमरीश पुरी ने जिस तरह से अशरफ अली का किरदार निभाया था, उसकी कोई तुलना ही नहीं है. इसी वजह से उनके किरदार को रिप्लेस नहीं किया गया है. मैंने भी नहीं. उन्होंने सकीना के पिता का किरदार निभाया था. गदर 2 में मेरा रोल एक जनरल का है.
जानें क्या होगी गदर 2 की कहानी
गदर 2, 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष की कहानी का फोकस होगा, जो 20 साल आगे बढ़ेगा. तारा सिंह सरहद पार करेंगे, लेकिन इस बार सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए.