Flop Films: बॉलीवुड में हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती. बड़े बजट, मशहूर सितारों और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं. आइये जानते हैं साल 2025 में कौन सी मूवीज प्लॉप हुई.
आजाद
अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 6.9 करोड़ की ही कमाई की. इसमें अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया था.
इमरजेंसी
कंगना रनौत की ओर से निर्देशित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद भी यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 60 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने 14.3 करोड़ की कमाई की.
लवयापा
लवयापा, 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में थे. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 8 करोड़ की कमाई की.
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी. इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन अपने बजट को नहीं निकाल पाई. इसे 160 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया था.
देवा
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा, 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. 50 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. पहले हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 28.4 करोड़ की कमाई की.
मेरे हस्बैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को लगभग 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मुदस्सर अजीज की ओर से निर्देशित मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा और यह फ्लॉप साबित हुई.
बैडएस रवि कुमार
7 फरवरी को रिलीज हुई बैडएस रवि कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. कीथ गोम्स की ओर से निर्देशित फिल्म का बजट 20 करोड़ था, लेकिन इसने पहले आठ दिनों में महज 8 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्बियन’ बन मचाया बवाल