ePaper

Fact Check: 62 की उम्र में दूल्हा बने संजय मिश्रा? जानें महिमा चौधरी के संग शादी के वायरल वीडियो का पूरा सच

5 Dec, 2025 7:48 am
विज्ञापन
Fact Check Of Sanjay Mishra Mahima Chaudhry Viral Video

Fact Check Of Sanjay Mishra Mahima Chaudhry Viral Video

Fact Check: सोशल मीडिया पर संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का शादी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ऑनलाइन कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको इस बात का फैक्ट-चेक कर सच्चाई बताएंगे.

विज्ञापन

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 62 साल की उम्र में संजय मिश्रा दोबारा दूल्हा बनने जा रहे हैं और उनकी होने वाली दुल्हन कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस महिमा चौधरी हैं. वीडियो को देखकर कई यूज़र्स हैरान हैं और तरह–तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन क्या वाकई इन दावों में सचाई है, या फिर यह सिर्फ एक भ्रामक क्लिप है? आइए करते हैं इसका फैक्ट-चेक.

संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म का है क्लिप

वायरल हो रहा वीडियो असलियत में किसी वास्तविक शादी का नहीं, बल्कि संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का एक सीन है. फिल्म की कहानी में संजय मिश्रा का किरदार दूसरी शादी करना चाहता है, और वायरल क्लिप उसी प्लॉट का हिस्सा है. यह बात ट्रेलर में भी साफ देखी जा सकती है. इसलिए महिमा चौधरी के साथ उनकी शादी की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है- अगर दोनों शादी करते दिखाई देते हैं तो वह केवल फिल्म की कहानी के तहत है, वास्तविक जीवन में नहीं.

फिल्म का टीजर है काॅमेडी से भरपूर

फिल्म के टीजर की शुरुआत संजय मिश्रा की फैमिली के साथ होती है, जहां देसी अंदाज और बनारसी ठाठ तुरंत ही माहौल को हल्का-फुल्का बना देते हैं. शुरुआत में ही मजेदार तानों और चटपटी नोकझोंक- जैसे “तीन-तीन सांड बैठे हैं, एक गाय नहीं ला सकते” और संजय मिश्रा का तुरंत दिया गया जवाब “अब हम ले आए गाय…” से साफ हो जाता है कि फिल्म फनी-रोमांटिक होने वाली है. कहानी में संजय मिश्रा का किरदार अपनी दूसरी शादी के जुगाड़ में लगा है, जबकि घरवाले समझाते नहीं थकते कि “औरत के बिना घर क्या, सिर्फ ईंट-पत्थर का मकान.” लेकिन दुल्हन ढूंढना किसी मिशन से कम नहीं लगता क्योंकि कोई भी अपनी बेटी ऐसे घर में नहीं भेजना चाहता. औवरआल देखा जाए तो ट्रेलर को देखकर ये समझा जा सकता है कि ये फुल ऑन एंटरटेंमेंट वाली होने वाली है.

यह भी पढ़ें: गजब बेइज्जती है! शाहरुख को शादी में नाचने के लिए बुलाया, फिर लड़की ने की ऐसी जिद; पानी-पानी हो गए एक्टर

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें