Dhurandhar Box Office Collection Day 28: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है. रिलीज के चार हफ्ते पूरे करने के बाद भी इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. 28वें दिन यानी 1 जनवरी को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू ईयर डे पर फिल्म की कमाई में करीब 40 से 43 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. Sacnilk के रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जनवरी को ‘धुरंधर’ ने भारत में करीब 15.75 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
नई फिल्मों को मिला धोबी पछाड़
चार हफ्ते बीत जाने के बाद भी ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार नंबर 1 पोजिशन पर बनी हुई है. यह चौथा हफ्ता है, जब फिल्म ने सभी नई रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और क्रिसमस पर रिलीज हुई ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी धुरंधर के सामने टिक नहीं पाई. अब चार हफ्ते बाद रिलीज हुई श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ से उम्मीद की जा रही थी कि वह कुछ असर दिखाएगी, लेकिन यहां भी बाजी रणवीर सिंह की फिल्म ने ही मारी. हालांकि ‘इक्कीस’ ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 7 करोड़ रुपये की ठीक-ठाक कमाई की, जो अनुमान से बेहतर मानी जा रही है.
इन फिल्मों के तोड़ सकती है रिकॉर्ड
अगर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो ‘धुरंधर’ का डोमेस्टिक कलेक्शन अब ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के 812 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुका है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर कमाई में फिर उछाल आएगा और अगले हफ्ते तक फिल्म 800 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है. वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें, तो ‘धुरंधर’ पहले ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह जल्द ही ‘जवान’ और ‘KGF चैप्टर 2’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है.

