Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक बार फिर से फैंस में चिंता का माहौल है. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि 89 साल के धर्मेंद्र को कल रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद परिवार ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. शुरुआत में उनकी टीम ने कहा था कि धर्मेंद्र सिर्फ कुछ रूटीन टेस्ट करवाने आए हैं और वे बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन बाद में एक अस्पताल कर्मचारी ने पुष्टि की कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते ICU में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.
डॉक्टरों की निगरानी में है धर्मेंद्र
पत्रकार विकी लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी सभी वाइटल्स सामान्य हैं और डॉक्टरों की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है. धर्मेंद्र इस समय डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अभी तक उनके डिस्चार्ज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने काम के शेड्यूल में बदलाव किया है ताकि वे पिता के साथ रह सकें.
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म
उम्र के इस पड़ाव में धर्मेंद्र को हेल्थ से जुड़ी परेशानियां रहती हैं. इसी साल अप्रैल में उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था और वे जल्दी ही ठीक हो गए थे. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस से दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं. अगर बात करें वर्क फ्रंट की, तो धर्मेंद्र आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन थे. अब वे जल्द ही अगस्त्या नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में वे ब्रिगेडियर एमएल खेतरपाल का किरदार निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर को हाथी-डायनासोर कहने पर आगबबूला हुए सलमान खान, तान्या और नीलम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

