30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crazxy Trailer: अभिमन्यु के चक्रव्यू में फंसने के लिए हो जाएं तैयार, सामने आया ‘तुम्बाड’ वाले सोहम शाह का धमाकेदार ट्रेलर

Crazxy Trailer: सोहम शाह की थ्रिलिंग फिल्म 'क्रेजी' का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जो एक यूनिक और जबरदस्त कहानी का वादा करता है. इस फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है.

Crazxy Trailer: ‘तुम्बाड’ वाले सोहम शाह अपनी नई और रोमांचक फिल्म के केव साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. इस फिल्म का नाम ‘क्रेजी’ है. ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज के बाद सोहम शाह की अगली फिल्म का हाइप सातवें आसमान पर पहुंच गया था. ऐसे में उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए एक्टर ने ‘तुम्बाड’ की दादी, हस्तर और विनायक के साथ इसका टीजर हाल ही में जारी किया था. अब आज 17 फरवरी, सोमवार को सोहम शाह ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो देखने में काफी मजेदार है. इसमें सोहम शाह अभिमन्यु के ‘क्रेजी’ किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें ‘क्रेजी’ का ट्रेलर-

क्रेजी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

सोहम शाह की ‘क्रेजी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जो काफी जबरदस्त है. इस फिल्म का ट्रेलर आपको एक रोमांचकारी और थ्रिलिंग दुनिया में ले जाने का वादा करता है. यह ट्रेलर दर्शकों को एक नई, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट की ओर इशारा करता है. सोहम शाह ने ‘क्रेजी’ के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘एक अच्छे सर्जन. एक टेर्रिबल पिता. एक संदिग्ध मानव. अपने जीवन के सबसे बुरे दिन पर अभिमन्यु सूद के साथ एक CRAZXY यात्रा के लिए तैयार हो जाइए.’

क्रेजी की रिलीज डेट

‘क्रेजी’ एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसे गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशन ने किया है. इस फिल्म के निर्माता सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं. वहीं, सह-निर्माता के रूप में अंकित जैन हैं. सोहम शाह की ‘क्रेजी’ 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Tere Ishk Mein: धनुष की रोमांटिक-थ्रिलर के सेट से लीक हुआ VIDEO, 41 साल की उम्र में स्टूडेंट का रोल निभाएंगे एक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें