11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Call Me Bae Teaser: अनन्या पांडे ने वरुण धवण के कपड़ों का उड़ाया मजाक, फैशन आइकन बन दिए टिप्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस जल्द ही 'कॉल मी बे' नामक सीरीज को लेकर आ रही हैं. इस सीरीज में अनन्या के साथ वरुण धवन भी दिखाई देंगे. दोनों एक्टर्स एक दूसरे की टांग खींचते दिखाई देंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, लाइगर, गहराइयां और पति पत्नी वो जैसी फिल्मों में काम किया है. अब अदाकारा ने नई प्राइम वीडियो सीरीज ‘कॉल मी बे’ में अभिनय किया, जिसका पहला टीजर जारी किया गया है. प्रोमो में फैशन और कपड़ों को लेकर उनके और वरुण धवन के बीच मजाक दिखाया गया है, जिसमें अनन्या पांडे ‘फैशन विशेषज्ञ’ के रूप में वरुण धवन को अपने कई बाते बताती दिख रही हैं.

अनन्या पांडे का नया शो

शो की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा, “पक्की खबर है दोस्तों, (यह खबर पक्की है) @ananyapanday प्राइमवर्स में नई फैशनिस्टा हैं! इस पहली झलक को देखें और देखते रहें #CallMeBae नई सीरीज, अब फिल्माया जा रहा है! #PrimeBae.” वीडियो की शुरुआत में वरुण सीधे दर्शकों को कॉल मी बे नामक नए शो का खुलासा करने के लिए संबोधित करते हैं, जिस पर अनन्या बीच में आती है और ‘मुझे’ बे को कॉल करने के लिए कहती है, क्योंकि यह उनका शो है. जहां वह ‘टोटल फैशन एक्सपर्ट’ की भूमिका निभाती हैं. फिर वरुण फुसफुसाता है कि सिर्फ इसलिए कि वह डिजाइनर मनीष मल्होत्रा​ को ‘चाचू’ कहती है, वह फैशन विशेषज्ञ नहीं है!

वरुण धवण ने अनन्या पांडे का उड़ाया मजाक

उनका मजाक तब आगे बढ़ता है, जब अनन्या अपने स्टाइलिस्ट के साथ दो ब्लू बेल्ट के बीच फाइनल करने की कोशिश करती है और वरुण हंसते हैं. वह अनावश्यक हंसी से दुखी हो जाती है और अपने मिरांडा प्रीस्टली अवतार को वरुण को उनके ‘चोमू ब्लू बॉक्सर’ के बारे में बताने के लिए कहती है. वरुण तुरंत उन्हें चुप करवाते हैं. वरुण धवण और अनन्या पांडे का ये टीजर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वरुण तुमने इस क्यूट लुक से मेरी सुबह को और बेहतर बना दिया !!” एक दूसरे यूजर ने लिखा,” बहुत मजा आ रहा है… इसके लिए शुभकामनाएं”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”देख रहा है बिनोद कैसे अंग्रेजी बोल के गुमराह किया जा रहा है”.

Also Read: Veer Zaara के लिए प्रीति जिंटा से पहले ऐश्वर्या राय कर रही थी शूट, इस वजह से हो गई बाहर, SRK नहीं कर पाये कुछ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel