23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Biwi No 1 Re-Release: सलमान-करिश्मा की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट, 25 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Biwi No 1 Re-Release: सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म बीवी नंबर 1 फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 29 नवंबर को दस्तक देगी.

Biwi No 1 Re Release: 1999 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बीवी नंबर 1, 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर अपनी शानदार वापसी के लिए तैयार है. कॉमेडी फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग यह खुशखबरी शेयर की. उन्होंने कहा, ”यह ऑफिशियल है! बीवी नंबर 1 का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है! डेविड धवन बिगेस्ट एंटरटेनर के साथ एक बार फिर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं.”

बीवी नंबर 1 फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बीवी नंबर 1 में सलमान खान, सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में हंसी के साथ रोमांस और रिश्तों की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी. मेकर्स ने मूवी का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज किया. जिसमें कल्ट फिल्म की झलक देखने को मिली. बीवी नंबर 1 के गाने ‘चुनरी चुनरी’ और ‘इश्क सोना’ आज तक दर्शकों की ओर से खूब पसंद किए जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Entertainment (@pooja_ent)

बीवी नंबर 1 की री-रिलीज को लेकर फैंस एक्साइटेड

बीवी नंबर 1 की री-रिलीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”फिल्म को कितनी बार देख चुका हूं.. लेकिन एक बार फिर जाना तो बनता ही है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुपरहिट फिल्म है.. क्या सीन है और करिश्मा और सुष्मिता की एक्टिंग के क्या कहने.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से हिट होने के लिए थियेटर्स में आ रही है. जरूर देखें.”

Also Read- Karan Arjun Re-Release: क्या सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म 2024 में सफलता का सिलसिला जारी रखेगी या हो जाएगी फ्लॉप 

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel