Bholaa Twitter Review: बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला आज रिलीज हो रही है. अजय देवगन की मूवी को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा उत्साहित है. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल ब्लॉकबस्टर कैथी की रीमेक है. इसमें तब्बू अहम रोल निभा रही है, जबकि अभिषेक बच्चन और अमला पॉल स्पेशल किरदार प्ले कर रही. बुधवार रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमें काजोल, उनका बेटा युग और उनकी मां तनुजा नजर आई.
भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग
भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. काजोल येलो कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी. साथ ही जिसे उन्होंने सफेद श्रग के साथ पेयर किया था. उनके साथ तनुजा और अजय की मां वीना देवगन भी नजर आई. एक्टर का बेटी युग भी स्क्रीनिंग में पहुंचा था. युग रेड-ब्लू प्रिंटेड शर्ट और नेवी ब्लू ट्राउजर में दिखे. जबकि सिंघम एक्टर ब्लैक पटियाला कुर्ता में काफी स्मार्ट लगे. उन्होंने स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ था.
काजोल ने फिल्म का किया रिव्यू
फिल्म भोला देखने के बाद काजोल ने बताया कि उन्हें मूवी कैसी लगी. एक्ट्रेस ने थिएटर से फिल्म के टाइटल का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, जरूर देखनी चाहिए. पूरा पैसा वसूल! अजय देवगन, मैं पूरे समय ताली बजाते और चियर करती रही. वहीं, ट्विटर पर यूजर्स इसे अभी से रिव्यू दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मास्टर पीस. एक अन्य यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर.
भोला की कहानी
अजय देवगन और तब्बू-स्टारर भोला को वर्ष 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के रूप में जाना जाता है. यह फिल्म तमिल हिट 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है, जिसे लोकेश कनगरा ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म के सार के अनुसार, 10 साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है. हालांकि, उसकी यात्रा इतनी सरल नहीं है, क्योंकि वह इस बीच कई मुश्किल रास्तों का सामना करता है.