29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bhediya Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘भेड़िया’, 5वें दिन हुआ महज इतना कारोबार

वरुण धवन और कृति सनेन की फिल्म 'भेड़िया' की कमाई में गिरावट देखने को मिली. 5वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म का टोटल कलेक्शन आपको बताते है.

Bhediya Box Office Collection Day 5: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) ने चार दिन में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अहम किरदार में है. मूवी को समीक्षकों और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 अभी भी चल रही है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन कितना है.

फिल्म ‘भेड़िया’ का 5वें दिन का कलेक्शन

वरुण धवन और कृति सनेन की फिल्म ‘भेड़िया’ के पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि ये कलेक्शन निराशाजनक है. शुक्रवार को फिल्म ने 7.48 करोड़ का कलेक्शन किया. मूवी ने शनिवार को 11.50 करोड़ का बिजनेस किया और सोमवार को 3.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ. कुल कमाई की बात करें तो अब तक फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार भी नहीं कर पाई. अबतक सिर्फ 36.90 करोड़ की कमाई हुई है.


फिल्म के बारे में वरुण ने कही थी ये बात

वरुण धवन ने फिल्म के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा था, से कहा था, जब से मैं एक अभिनेता बना, मेरा उद्देश्य हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करना रहा है. ज्ञान नहीं बांटना पर पब्लिक को एन्जॉय कराना है. स्त्री एक पैसा वसूल फिल्म थी और भेड़िया भी टॉप क्लास वीएफएक्स के साथ. निर्देशक अमर ने बहुत मेहनत की है. उम्मीद है हम आपको निराश नहीं करेंगे.हम जनता को सिनेमाघरों तक लाना चाहते है.

दृश्यम 2 का टोटल कलेक्शन

अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. मंगलवार को फिल्म ने करीब 5-5.25 का कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते में मूवी ने 154.59 करोड़ का कलेक्शन किया है. चलिए आपको बताते है फिल्म ने किस दिन कितना कमाया.

  • शुक्रवार: 15.38 करोड़ रुपये

  • शनिवार: 21.59 करोड़ रुपये

  • रविवार: 27.17 करोड़ रुपये

  • सोमवार: 11.87 करोड़ रुपये

  • मंगलवार: 10.48 करोड़ रुपये

  • बुधवार: 9.55 करोड़ रुपये

  • गुरुवार: 8.62 करोड़ रुपये कुल (1 सप्ताह): 104.66 करोड़ रुपये

  • शुक्रवार: 7.87 करोड़ रुपये

  • शनिवार: 14.05 करोड़ रुपये

  • रविवार: 17.32 करोड़ रुपये

  • सोमवार: 5.44 करोड़ रुपये

  • मंगलवार: 5-5.25 करोड़ रुपये (लगभग) कुल: 154.59 करोड़ रुपये

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें