Bachchan Paandey Box Office collection day 2: अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे पूरी तरह से कमर्शियल मूवी है. फिल्म होली पर रिलीज हुई है औऱ पहले दिन इसने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, दूसरे दिन मूवी ने करीब 11 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का डायरेक्शन फरहान सामजी ने किया है.
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे की पहली दिन की कमाई ने सबको चौंका दिया. फिल्म ने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 11 करोड़ की कमाई की है. टोटल कमाई की बात करें तो अब तक 24.25 की कमाई फिल्म ने कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में काफी अच्छा बिजनेस कर सकती है.
तरण आदर्श का ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई को लेकर ट्वीट में लिखा था कि, #BachchhanPaandey ने सरप्राइज किया. पहले दिन दो अंकों में हिट हुआ...द कश्मीर फाइल्स की लहर, सीमित प्रदर्शन और होली उत्सव के कारण दोपहर बाद स्क्रीनिंग के बावजूद फिलम ने डबल डिजिट में कमाई की. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है.
'द कश्मीर फाइल्स'की 9वें दिन की कमाई
वहीं, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने नौवें दिन 26.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विवेक अग्निहोत्री ने 14 करोड़ रुपये के बजट में यह फिल्म बनाई थी. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर ने अहम भूमिका निभाई हैं.
बच्चन पांडे का चलेगा जादू?
द कश्मीर फाइल्स दूसरे हफ्ते भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. अब देखना होगा कि ऐसे में अक्षय कुमार की मूवी कितना कमाल दिखा पाती है. बता दें कि बच्चन पांडे में जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी भी हैं. इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को पसन्द आ रहे है.