12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arijit Singh Net Worth: ना ब्रांड्स, ना शो ऑफ – फिर भी अरबों के मालिक हैं अरिजीत सिंह

Arijit Singh Net Worth: किंग ऑफ प्लेबैक सिंगिंग कहे जाने वाले अरिजीत सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम उनकी करोड़ों की संपत्ति पर एक नजर डालते हैं.

Arijit Singh Birthday: 25 अप्रैल, 1997 के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ, जिसे कभी नहीं पता था कि वह एक नाम कमाएगा, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं देशभर में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले अरिजीत सिंह की, जिनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वह अपने एक गाने से लोगों को प्यार दुख और समर्पण के रस में घोल देते हैं. सिंगर काफी वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इस बीच उन्होंने कई करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी की है, लेकिन इसके बाद अरिजीत सिंह को हमेशा सादगी में देखा गया है. वह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में विस्तार से बताते हैं.

अरिजीत सिंह के करोड़ों की प्रॉपर्टी

किंग ऑफ प्लेबैक सिंगिंग कहे जाने वाले अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड सिंगर्स में शुमार हैं. उनके नेट वर्थ की बात करें तो अरिजीत सिंह की कुल 7 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 55 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सिंगर एक घंटे के लाइव कॉन्सर्ट के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक फिल्मी गाने के उन्हें 8 से 10 लाख रुपये फीस मिलती है.

आलिशान बंगला फिर भी सिंपल लाइफस्टाइल

अरिजीत सिंह महीने में करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं. इसी के साथ वह इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर भी हैं. इसके अलावा वह एक एनजीओ का भी हिस्सा भी हैं. नवी मुंबई के प्राइम इलाके में उनका एक आलिशान बंगला भी लगभग 8 करोड़ रुपये है. यही नहीं उनके पास कुछ लग्जरी कार्स भी हैं, जिनमें हमर, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज शामिल हैं. हालांकि, इसके बाद भी वह काफी सिंपल लाइफ जीते हैं.

यह भी पढ़े: Emraan Hashmi Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं इमरान हाशमी, ओपनिंग डे पर इतने करोड़ की कमाई करेगी ग्राउंड जीरो

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel