शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया अध्याय लिखा है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस मूवी से किंग खान ने चार साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी की. हर किसी ने फिल्म की तारीफ की, फिर चाहे वो जनता हो या स्टार. इस बीच सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने पठान की सफलता के बारे में बड़ी बात कही है.
पठान की सफलता पर क्या बोले अरबाज खान?
शाहरुख खान ने पठान के साथ इतिहास रचा है. अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि पठान हिंदी फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत जरूरी ब्लॉकबस्टर थी, जो खराब दौर से गुजर रहा था. एक्टर ने डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में कहा, यह पूरी तरह से समयबद्ध था. पिछले दो सालों में शाहरुख खान और उनके परिवार ने जो कुछ भी झेला है. मुझे लगता है कि पठान इस बेचारे इंसान के लिए किसी पेमेंट चेक की तरह था. यह एक बहुत ही योग्य, मनोरंजक फिल्म थी और शाहरुख इसमें सर्वश्रेष्ठ थे.
अरबाज खान बोले- दर्शकों को परवाह नहीं है...
अरबाज खान ने कहा कि पठान जैसी सफलता इंडस्ट्री के लिए अच्छी है. ये विश्वास दोहराती है कि पब्लिक अच्छी फिल्म देखने ले लिए थियेटर जाना चाहते है. दर्शकों को परवाह नहीं है कि किसी के बारे में क्या लिखा जा रहा है. यदि आप एक सहज रिलीज की अनुमति देंगे, तो वे आएंगे. अगर आप संकट पैदा करते हैं या थिएटरों में तोड़फोड़ करते हैं, तो वे इसके लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे. अगर आपको लगता है कि वो बॉयतॉट करेंगे, तो ऐसा नहीं होगा.
अरबाज खान का शो द इनविंसिबल्स
इन दिनों अरबाज खान अपने टॉक शो द इनविंसिबल्स को लेकर चर्चा में है. उनके शो में हेलेन, जावेद अख्तर, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा और महेश भट्ट जैसे दिग्गज गेस्ट आ चुके है. आप इसे बॉलीवुड बबल यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. बता दें कि आखिरी बार एक्टर वेब सीरीज तनाव में नजर आए थे.