15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghajini में कल्पना से क्यों छिपाई गई संजय सिंघानिया की सच्चाई? 16 साल बाद निर्देशक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ghajini में कल्पना (असिन) से संजय सिंघानिया (आमिर खान) की सच्चाई आखिर तक क्यों छिपाई गई, इसपर फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने 16 साल बाद खुलासा किया है.

Ghajini: आमिर खान की साल 2008 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ का क्लाइमैक्स आज भी दर्शकों के मन में सवाल छोड़ देता है कि आखिर क्यों कल्पना (असिन) से संजय सिंघानिया (आमिर खान) की सच्चाई अंत तक छिपाई गई कि वह एक आम आदमी नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन है और वह अपनी मां की तबियत खराब होने की वजह से नहीं, बल्कि अपने काम से उससे दूर गया था. अब 16 साल बाद फिल्म के निर्देशल एआर मुरुगादॉस ने इसपर चौंकाने वाला खुलासा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

कल्पना को सच्चाई पता चल जाती तो क्या होता?

डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस इन दिनों सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि सिकंदर में ‘गजनी’ जैसा सरप्राइज एलिमेंट देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने गजनी में कल्पना के सामने संजय की सच्चाई आने पर भी बात की. उन्होंने कहा, “जब मैं ‘गजनी’ की स्क्रिप्ट लिख रहा था, तो मैंने सोचा कि अगर कल्पना को संजय की असली पहचान पता चल जाती तो क्या होता? वह कैसे प्रतिक्रिया देती?” उन्होंने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि ऐसा करने से फिल्म का प्रभाव कम हो जाएगा. कल्पना की मासूमियत और उसे संजय की असली पहचान न होने की वजह से दर्शकों की भावनाएं और भी तेज होती हैं.”

यह भी पढ़े: Sikander Release Date नए पोस्टर के साथ हुई कंफर्म! एआर मुरुगादॉस ने फिल्म के क्लाइमेक्स पर भी किया खुलासा

’16 साल बाद भी लोग…’

एआर मुरुगादॉस ने आगे कहा, ‘संजय के पास कल्पना को बताने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका क्योंकि कल्पना की मौत हो गई और उसे अपनी याददाश्त भी गंवानी पड़ी. अगर कल्पना को सच्चाई का पता चल जाती, तो आज हम इस बारे में बात नहीं कर रहे होते. 16 साल बाद भी लोग इस बारे में बात करते हैं. एक लेखक और निर्देशक के रूप में, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा काम है.’

सिकंदर रिलीज डेट

एआर मुरुगादॉस की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर और टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हुआ, जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel