Gadar Re-Release: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर: एक प्रेम कथा' ने 15 जून, 2001 को इतिहास रच दिया था. एक बार फिर से मूवी 22 सालों बाद 9 जून को री-रिलीज की जा रही है. हालांकि गदर 2 अगस्त में रिलीज होगी. एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी को दर्शक देख पाएंगे. जबकि अमरीश पुरी को फैंस दोबारा देखकर खुश हो जाएंगे. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने गदर के री-रिलीज पर बड़ी बात कही है.
9 जून को फिर रिलीज होगी गदर
'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल बाद 9 जून यानी अमीषा पटेल के जन्मदिन पर दोबारा रिलीज की जा रही है. 9 जून को रिलीज कर मेकर्स अमीषा को तोहफा देना चाहते है. फिल्म का रेजोल्यूशन पर काम किया गया है और इस बार मूवी 4K रेजोल्यूशन में दिखाई जाएगी. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भावुक और इसे लेकर उत्साहित हैं. गदर की री-रिलीज़ के बारे में बात करते हुए, वर्धन कहते हैं, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि गदर 22 सालों के बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.
'सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने...'
वर्धन पुरी ने कहा, अनिल शर्मा सर ने 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट में फिल्म में फिर से महारत हासिल की है और इसकी फिर से कल्पना की है. वह अभूतपूर्व है. मैं अपने परिवार के साथ फिल्म को इसके नए वर्जन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह शानदार होने वाला है. अपने दादाजी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. जब मैंने पहली बार 'गदर' देखी थी, तब मैं बच्चा था और मेरे लिए उस वक्त वह सिर्फ मेरे दादा थे. जब भी मैंने स्क्रीन देखा, मैं केवल उन्हें ही देख रहा था. इस बार यह बहुत अलग होने जा रहा है.
गदर 2 की शूटिंग
गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.