Amitabh Bachchan Jaya Bachchan 50th Wedding Anniversary: बॉलीवुड के 'महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की आज 50वीं शादी की सालगिरह हैं. बिग बी और एक्ट्रेस ने 3 जून, 1973 को सात फेरे लिए थे. कपल पावर बॉलीवुड में पावर कपल माने जाते हैं. दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे है, लेकिन एक -दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. आज उनके खास दिन पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुए एक अनदेखी तसवीर शेयर की है.
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के साथ के 50 साल पूरे
श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की थोब्रैक तसवीर पोस्ट की है. मोनोक्रोमैटिक तसवीर में अमिताभ और जया को एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहना हुआ है और सिर को पल्लू से ढका हुआ है. उन्होंने एक बिंदी भी लगाया है. जबकि बिग बी प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे. श्वेता ने उन्हें लिखा, 50वें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ~ अब आप "गोल्डन" हैं.
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की खुशहाल शादी का राज
श्वेता बच्चन ने पोस्ट में अपने माता-पिता की लंबी शादी का राज बताया. श्वेता लिखती है, एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया - प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था - पत्नी हमेशा सही होती है. इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. जोया अख्तर ने लिखा, कितने खूबसूरत लग रहे दोनों. महीप कपूर ने लिखा, आपके माता-पिता को 50वां शादी का सालगिर मुबारक हो. इसपर नव्या ने कमेंट में दिल वाला इमोजी बनाया. कई अन्य यूजर्स ने इसपर हार्ट वाला इमोजी बनाया.
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म
अमिताभ बच्चन के पास टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपथ पार्ट 1 है. विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपथ 20 अक्टूबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस उन्हें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आगामी विज्ञान-फाई फिल्म प्रोजेक्ट के में देखेंगे. उन्होंने दीपिका के साथ द इंटर्न का रीमेक भी बनाया है. एक्टर को हाल ही में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फैमिली एंटरटेनर फिल्म उंचाई में बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा के साथ देखा गया था.