सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सुबह-सुबह ऐसी खबर सुनाई, जिसे जानकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए. बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए. हालांकि उन्होंने इलाज लेने के बाद वापस अपने घर लौट गए है और वहां आराम कर रहे है. इस बीच बिग बी की चोट पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिग बी को लगा चोट तो परेशान हुए अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म भोला का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अजय ने अमिताभ बच्चन की चोट पर रिएक्ट करते हुए कहा, हमारा काम मुश्किल और आसान है. जब मिस्टर बच्चन ने एक्शन करना शुरू किया, तो सुरक्षा उपाय नहीं थे. हम उस तरह के एक्शन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं जो उन्होंने की है. मुझे याद है कि वह मेजर साब के दौरान भी घायल हो गए थे. हमें तीन मंजिल से कूदना था.
सेट पर एम्बुलेंस है...
आगे अजय देवगन ने कहा, हमने उनसे कहा रात का शॉट है, इसे आपके बॉडी डबल से करवा लेते है. आप ये शॉट ना करे. लेकिन उन्होंने ऐसा करने पर जोर दिया, यह सिर्फ उनका उत्साह था. सेट पर सुरक्षा उपायों के बारे में भोला एक्टर ने कहा, अब एक्शन सीन करना बहुत अधिक आसान है, हालांकि, बहुत सारी सुरक्षा सावधानियां हैं. सेट पर एम्बुलेंस हैं, सेट पर डॉक्टर, इसलिए इसके लिए भगवान का शुक्र है.
हम सभी सुरक्षा उपायों को...
भोला एक्टर अजय देवगन कहते है, जबकि हमारी उम्र बढ़ रही, चीजें भी आसान हो रही हैं. यह एक कार चलाने जैसा है, आप सुरक्षित रूप से ड्राइव कर सकते हैं और फिर भी आप कभी नहीं जानते कि कभी -कभी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना कभी भी हो सकती है. हम सभी सुरक्षा उपायों को लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके कुछ जोखिम हैं, और कभी -कभी आप कुछ चीजों की भविष्यवाणी नहीं कर सकते.
अमिताभ बच्चन ने दिया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, "हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया हूं.. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई.. शूट रद्द कर दिया..एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया हैदराबाद में और घर वापस आ गया.. स्ट्रैपिंग किया गया है... हां दर्दनाक .. हिलने-डुलने और सांस लेने में .. कुछ हफ़्ते लगेंगे सामान्य होने में... दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं."