बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आगामी कॉमेडी फिल्म ''थैंक गॉड'' इस दिवाली 2022 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अनुभवी फिल्म निर्माता इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. निर्माता बैनर टी-सीरीज ने ट्विटर पर एक पोस्ट में फिल्म के रिलीज़ की तारीख की खबर साझा की.
आपको हंसने पर मजबूर कर देगी
ट्वीट के अनुसार, ''अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह आगामी दिवाली पर थैंकगॉड के रिलीज़ के लिए तैयार हैं. भूषण कुमार, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया द्वारा निर्मित फिल्म थैंक गॉड एक सुंदर संदेश के साथ आपको हंसने पर मजबूर कर देगी.''
''राम सेतु'' से बॉक्स ऑफिस पर टकरायेगी ''थैंक गॉड''
''थैंक गॉड'' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी ने किया है. यश शाह सह-निर्माता हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ''थैंक गॉड'' का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ''राम सेतु'' के साथ है. दोनों फिल्में 2022 की दिवाली पर रिलीज़ होंगी.
राम सेतु में नजर आयेंगे ये स्टार्स
बता दें कि राम सेतु में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.31 जनवरी को अक्षय कुमार ने राम सेतु से अपने लुक को फ्लॉन्ट किया और अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "यहां एक और अद्भुत प्रोजेक्ट रामसेतु का रैप है. मैंने इस फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत कुछ सीखा, यह फिर से स्कूल जाने जैसा था. बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आपका प्यार चाहिए."
सिंघम 3 को लेकर भी चर्चा में अजय देवगन
अजय देवगन सिंघम 3 को लेकर भी चर्चा में हैं. रोहित शेट्टी और उनके लेखकों की टीम पिछले कुछ समय से सिंघम 3 की कहानी को लेकर विचार कर रही है. अजय देवगन के अलावा, अन्य दो सदस्यों, अक्षय कुमार (सूर्यवंशी) और रणवीर सिंह (सिम्बा) के भी सिंघम 3 में शामिल होने की उम्मीद है. सिंघम 3 की शूटिंग शुरू होने से पहले रोहित अपने कॉमिक सेपर सर्कस पर काम करेंगे जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल में हैं.