25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या का तलाक हो गया फाइनल, साउथ सुपरस्टार धनुष से अलग होने पर कोर्ट ने सुना दिया फैसला

Dhanush Aishwarya Divorce: साउथ स्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का ऑफिशियली तलाक हो गया है. दोनों ने साल 2004 में धूम-धाम से शादी किया था. अब कपल अलग हो गए है.

Dhanush Aishwarya Divorce: साउथ एक्टर धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या का तलाक हो गया. चेन्नई फैमिली कोर्ट ने 27 नवंबर को कपल को तलाक दे दिया. दोनों की शादी को 20 साल हो गए थे और उनके दो बच्चे भी है, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है. साल 2022 में कपल ने अलग होने की घोषणा की थी और उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. अब ऑफिशियली उनका तलाक हो गया है.

ऐश्वर्या और धनुष का हुआ तलाक

ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2004 में चेन्नई में बड़े ही धूम-धाम से शादी किया था. शादी में कपल को आशीर्वाद देने कई बड़े स्टार्स आए थे. साल 2022 में कपल ने अपने अलग होने के बारे में फैंस को एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 18 साल की जर्नी में एक दोस्त, कपल और एक-दूसरे के शुभचिंतक के रूप में 18 साल साथ रहे. ये जर्नी ग्रोथ, समझ और समायोजन की रही है. आज हम ऐसे जगह पर है जहां हमारी राहें अलग हो रही है. ऐश्वर्या और मैंने कपल के तौर पर अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. प्लीज हमारे फैसले का सम्मान करें.

धनुष पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे

धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. एक्टर ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्टर के साथ-साथ उन्होंने एक निर्देशक, निर्माता, गीतकार और गायक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. धनुष की पिछली फिल्म रायन थी, जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया था. इस मूवी में वह लीड रोल में दिखे थे. रयान को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. इसकी कहानी एक बदला लेने वाली कहानी है.

Also Read- Dhanush Birthday: टॉलीवुड-बॉलीवुड के बाद इस फिल्म से करेंगे हॉलीवुड डेब्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें