अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और बीते दिन सेट से कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. इस फिल्म से शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू कर रहे है. वहीं, बिग बी ने अगस्त्य के नये शुरुआत के लिए उसे आशीर्वाद दिया है.
जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर समय- समय पर अपडेट्स आते रहते है. अमिताभ बच्चन ने अपने नाती का हौसलाअफजाई करते हुए उसके लिए एक पोस्ट लिखा. एक फैन द्वारा ट्वीट को शेयर किया, जिसमें अगस्त्य, सुहाना और खुशी की तसवीरें थी. इसके साथ बिग बी ने लिखा, अगस्त्य... आपके जीवन में एक नया अध्याय शुरू होता है और हम सभी के बीच इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती. मेरा आशीर्वाद, मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं.. अच्छा करो और झंडा लहराते रहो.
अगस्त्य नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे है. अगस्त्य नव्य नवेली नंदा के भाई है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अगस्त्य ने सेवेन ओक्स स्कूल, लंदन से ग्रेजुएशन पूरा किया है. हालांकि स्टारकिड ज्यादा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नहीं रहते, लेकिन उनके नाम से इंस्टा पर कई फैन पेज बने हुए है.
वहीं, पिछले महीने कथित तौर पर कॉस्ट्यूम ट्रायल के लिए फिल्म के सेट पर सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और जहान कपूर देखा गया था. तसवीरों काफी इंटरनेट पर वायरल हुई थी. तसवीरों से लग रहा था कि सुहाना वेरोनिका का रोल इसमें प्ले कर रही है. जबकि खुशी बैटी, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूस और जहान कपूर जगहेड जॉन्स का किरदार निभाएंगे.
बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स काम कर रहे है, जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर काफी है. अक्सर ये साथ में डिनर डेट या घूमते हुए दिख जाते है.