10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aditya Roy Kapur Birthday: 10 साल से नहीं दी आदित्य रॉय ने कोई हिट फिल्म, फिर भी जीते हैं लैविश लाइफ, जानें नेटवर्थ

Aditya Roy Kapur Birthday: आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन और चार्मिंग एक्टर्स में शुमार है. आज वह अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के करियर पर एक नजर डालते हैं.

Aditya Roy Kapur Birthday: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपने चार्मिंग लुक और शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. एक्टर 14 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक कई तरह की फिल्में की हैं, लेकिन पिछले 10 सालों से एक्टर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. इसके बावजूद वह एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. आज, 16 नवंबर को आदित्य अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको उनके नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.

एक्टिंग नहीं क्रिकेट में बनाना चाहते थे करियर

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

आदित्य रॉय कपूर बचपन में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी. हालांकि, उनकी मां उनके स्कूल में होने वाले नाटकों को डायरेक्ट किया करती थी. जिसके बाद उनकी भी दिलचस्पी क्रिकेट से हटकर एक्टिंग की ओर बढ़ने लगी और उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाने का फैसला किया.

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

आदित्य रॉय कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2009 में आई फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से किया था. हालांकि, इस फिल्म में वह लीड नहीं सपोर्टिंग रोल में थे. इसके बाद वह ‘गुजारिश’ और ‘एक्शन रीप्ले’ जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2013 की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने श्रद्धा कपूर के अपोजिट काम किया था. दर्शकों को फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी. वहीं, 15 करोड़ रुपए के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 109 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. एक्टर ने इसके बाद, फितूर, दावत-ए-इश्क, ओके जानू, कलंक, मलंग, सड़क 2, गुमराह जैसी कई फिल्में की, लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हुई.

आदित्य रॉय कपूर की नेटवर्थ

आदित्य रॉय कपूर ने आशिकी 2 के बाद 10 सालों तक एक भी हिट नहीं दी लेकिन इसके बाद भी वह लक्जरियस लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कुल 89 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

आदित्य रॉय कपूर का वर्क फ्रंट

आदित्य रॉय कपूर जल्द ही सारा अली खान के साथ अनुराग बसु की मेट्रो… इन डिनो में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर और अली फजल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Also Read: Kiran Rao Birthday: लापता लेडीज को ऑस्कर तक पहुंचाने वाली किरण राव, शाही घराने से रखती हैं संबंध, जानें नेटवर्थ

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel