बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. पिछली बार आमिर करीना कपूर खान संग लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अब आमिर खान ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम नागरिकों से जुड़ते हैं.
मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर राष्ट्रीय सम्मेलन
आमिर खान ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर यह बात कही. प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे.
आमिर खान ने मन की बात को लेकर की ये बात
आमिर खान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''यह संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है. जिसके जरिए देश के नेता आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं.'' उन्होंने कहा, इस तरह आप संचार के माध्यम से नेतृत्व करते हैं. आप अपने लोगों को बताते हैं कि आप भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं. आप उसमें क्या समर्थन चाहते हैं. (यह एक) संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो ‘मन की बात’ के जरिए स्थापित किया जाता है.
इन फिल्मों में दिखेंगे आमिर खान
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर खान की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि चाइना में मूवी को दर्शकों ने काफी देखा. लोकप्रिय अभिनेता को हाल ही में काजोल की 'सलाम वेंकी' में एक संक्षिप्त कैमियो भूमिका में देखा गया था. खबर यह भी है कि आमिर खान 'अंदाज अपना अपना' के अपने सह-कलाकार सलमान खान के साथ एक फिल्म बना सकते हैं. बताया जा रहा है कि निर्देशक आरएस प्रसन्ना फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि आमिर इसे प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि, आमिर इसमें काम करेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. दूसरी ओर, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें केजीएफ फेम प्रशांत नील से ऑफर मिला है. (भाषा इनपुट के साथ)