नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की बॉडी बिल्डिंग इंडिया (बीबीआई) कंपनी ने एक नये तरह की जिम-99 शृंखला शुरू करने की घोषणा की है, जो लोगों को प्रति घंटे की दर से कसरत करने के लिए जिम की सुविधा देगी. कंपनी एक साल में 25-35 करोड़ का निवेश कर देश भर में 50 जिम शुरू करनेवाली है.
बीबीआई के सह-प्रवर्तक हुड्डा ने गुरुवारको एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा ग्राहक सिर्फ 99 रुपये में जिम-99 का एक घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी तरह की जिम सदस्यता भी नहीं लेनी होगी.
इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि जिम-99 एक नया विचार है. यह कॉलेज छात्र, घरेलू महिलाओं, पेशेवरों और व्यापारियों जैसे नये ग्राहकों की मांग को पूरा करेगा. कई लोग जिम जाना इसलिए शुरू नहीं करते, क्योंकि वह इसके लिए रोजाना नियम का पालन नहीं कर सकते. जिम-99 ऐसे ही लोगों के लिए है.
उन्होंने कहा कि कंपनी अपना पहला जिम दिल्ली में खोलेगी. इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, नोएडा और गुरुग्राम में इसका विस्तार करेगी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कहा कि साल के अंत तक वह देशभर में कुल ऐसे 50 जिम खोलेगी, जिस पर करीब 25-35 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी अपनी सहयोगी सप्लीमेंट कंपनी ‘रोस न्यूटरीशंस’ के स्टोर की संख्या को भी 30 से बढ़ा कर 100 करेगी.