22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DETAILS: ”बाहुबली 2” में शाहरुख खान, निभायेंगे ये किरदार…

साल 2015 की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि सुपरस्‍टार शाहरुख खान ‘बाहुबली 2’ में नजर आनेवाले हैं. वहीं अब उनके किरदार का खुलासा भी हो चुका है. जल्‍द ही शाहरुख खान ‘बाहुबली […]

साल 2015 की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि सुपरस्‍टार शाहरुख खान ‘बाहुबली 2’ में नजर आनेवाले हैं. वहीं अब उनके किरदार का खुलासा भी हो चुका है.

जल्‍द ही शाहरुख खान ‘बाहुबली 2’ के लिए कैमियो शूट करनेवाले हैं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में उनके किरदार को छुपाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन आखिरकार यह यह बात सामने आ ही गई. फिल्‍म में उनकी भूमिका महत्‍वपूर्ण बताई जा रही है.

‘बाहुबली 2’ में शाहरुख फिल्‍म के दो लीड एक्‍टर्स प्रभास और राणा दग्‍गूबाती के बीच सेतू की भूमिका निभानेवाले हैं. वे दोनों किरदारों के बीच मिलाप कराने की कोशिश करेंगे. इसे फिल्‍म का अहम सीक्‍वेंस बताया जा रहा है.

कहा जो यह भी जा रहा है कि इस किरदार के लिए पहले सूर्या और मोहनलाल जैसे स्‍टार्स को अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में शाहरुख खान को फाइनल किया गया. ‘बाहुबली-2’ चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें