अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं. अब कंगना फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुट गई हैं. लेकिन उनके साथी कलाकार शाहिद कपूर और सैफ अली खान फिलहाल किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नहीं दिखे हैं.
वहीं शाहिद और सैफ के प्रमोशन से दूर रहने के बारे में कंगना का कहना है कि यह एक वूमेन सेंट्रीक फिल्म है, जिसमें उनकी भूमिका शाहिद और सैफ से ज्यादा बड़ी है. इसलिए वह इस फिल्म का प्रमोशन सबसे ज्यादा कर रही हैं.
कंगना की मानें तो शाहिद और सैफ का प्रमोशन से दूर रहना मार्केटिंग का एक तरीका है. दरअसल जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट करीब आयेगी शाहिद और सैफ भी फिल्म के प्रमोशन में जुट जायेंगे.
फिल्म के बारे में कंगना का कहना है कि,’ ‘रंगून’ तीन लोगों की कहानी है, जिसमें मैं जूलिया नामक किरदार निभा रही हूं. फिल्म जूलिया की जिंदगी में उसके संघर्ष की कहानी है. फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि यह युद्ध तीनों की जिंदगी पर क्या प्रभाव डालती है.’
फिल्म के टाइटल के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा,’ फिल्म का नाम ‘रंगून’ इसलिए है क्योंकि मेरे किरदार ‘जूलिया’ को फिल्म की शुरूआत में ही रंगून जाना पड़ता है. वहां पहुंचने के बाद ही कहानी की शुरुआत होती है.’ कंगना फिल्म में अपने किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं.