7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंसाली पर हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: आमिर खान

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा कहते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. आमिर की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘दंगल’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है. बीते रात फिल्म की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि वह शूटिंग के […]

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा कहते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. आमिर की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘दंगल’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है.

बीते रात फिल्म की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि वह शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में रहें हैं लेकिन उन्हें कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा,‘ जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा मानना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जो हुआ वह बेहद गलत हें’. आमिर ने कहा,‘मैंने राजस्थान में शूटिंग की है और वहां के लोग अच्छे और प्यारे हैं. मेरा अनुभव अच्छा रहा है लेकिन अगर आप नकारात्मक बातें सुनते हैं आपको बुरा लगता है.’

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली और उनकी टीम पर हमला किया था. उनका आरोप है कि फिल्म में गलत तथ्यों को दिखाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें