तब्बू के बाद अब ''गोलमाल अगेन'' से जुड़ा नील नितिन का नाम, मार्च से होगी शूटिंग शूरू...

निर्देशक रोहित शेट्टी की धमाकेदार सीरीज फिल्म ‘गोलमाल’ की अगली कड़ी ‘गोलमाल रिटनर्स’ फ्लोर पर आने के लिए तैयार है. ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म के स्टार कास्ट का खुलासा किया जा रहा है. दिग्गज अभिनेत्री तब्बू और परिणीति चोपड़ा का नाम फाइनल किया जा चुका है. अब इस फिल्म से नया नाम नील नितिन मुकेश […]
निर्देशक रोहित शेट्टी की धमाकेदार सीरीज फिल्म ‘गोलमाल’ की अगली कड़ी ‘गोलमाल रिटनर्स’ फ्लोर पर आने के लिए तैयार है. ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म के स्टार कास्ट का खुलासा किया जा रहा है. दिग्गज अभिनेत्री तब्बू और परिणीति चोपड़ा का नाम फाइनल किया जा चुका है.
अब इस फिल्म से नया नाम नील नितिन मुकेश का जुड़ चुका है. खबरें है कि नील नितिन मुकेश शादी के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग मार्च महीने से शुरू हो सकती है. ‘गोलमाल’ के पिछले तीनो पार्ट ने दर्शकों को खूब दिल जीता है.
नील नितिन मुकेश ने अपने एक बयान में कहा,’ यह काफी दिलचस्प किरदार होगा. मैं कॉरपोरेट टाइकून बना हूं जो फिल्म की कहानी को आगे ले जायेगा. मैं हमेशा से ही रोहित का बहुत बड़ा फैन रह चुकी हूं. मैंने जब ‘गोलमाल अगेन’ की कहानी सुनी मैं हंसती ही रह गया.’
फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, तब्बू और परिणीति चोपड़ा होंगी. इससे पहले ऐसी भी खबरें थी कि यह फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होगी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि गोलमाल की टीम, रजनीकांत और अक्षय कुमार से अपनी ‘2.0’ का क्लैश नहीं चाहती.
ऐसे में अब कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




