सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस का हरकोई दीवाना है. शाहरुख अबराम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख और अबराम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बातें सुनकर आप भी अबराम के दीवाने हो जायेंगे.
वीडियो में शाहरुख और अबराम के बीच हुई बातचीत को सुन आप खुश हो जायेंगे. इस वीडियो में अबराम पापा शाहरुख को अपने अंगूठे में लगी चोट के बारे में बता रहे हैं. इसके बाद शाहरुख अबराम को झूठा इंजेक्शन भी लगाते नजर आ रहे हैं.
वहीं जब शाहरुख ने खेल-खेल में अबराम को इंजेक्शन लगाया तो अबराम बड़े क्यूट अंदाज में कह रहे हैं कि उन्हें दर्द हुआ. इसके बाद भी दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई. बता दें कि अबराम शूटिंग के दौरान भी कई बार शाहरुख संग नजर आये हैं.
SRK & AbRam pic.twitter.com/6WS3r3eBgg
— KKKG|TUMBLR 💜 (@KKKG_TUMBLR) January 29, 2017
शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हुई है और फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 93.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में शाहरुख ने ‘रईस’ की सफलता पर फिल्म की स्टार कास्ट के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था.