14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख ने खोला अबराम का राज कहा- तस्वीर न खींचे जाने पर…

मुंबई : शाहरुख खान की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को देशभर में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में शाहरुख शराब तस्करी का धंधा करने वाले किरदार में नजर आ रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस खबर के इतर शाहरुख ने अपने बेटे अबराम का एक राज खोला है. जी […]

मुंबई : शाहरुख खान की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को देशभर में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में शाहरुख शराब तस्करी का धंधा करने वाले किरदार में नजर आ रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस खबर के इतर शाहरुख ने अपने बेटे अबराम का एक राज खोला है. जी हां उन्होंने बताया है कि उनके सबसे छोटे साहबजादे अबराम आजकल ऑनलाइन सनसनी बने हुए हैं. वे बताने हैं कि अबराम उनकी खींची जाने वाली हर तस्वीर का हिस्सा बनना चाहता है.

सिल्वर स्क्रीन पर भले ही शाहरुख खान का सिक्का चलता है लेकिन उनके सबसे छोटे साहबजादे अबराम के सामने उनकी नहीं चलती है. शाहरुख ने बताया कि अबराम उनकी टीम के हर सदस्य से तो घुलमिल गया ही है वो प्रशंसकों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन करता है.

51 वर्षीय अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मीडिया समेत हर कोई उसके प्रति बेहद नर्मदिल है. इस साल वो मेरे साथ काफी रहा इसलिए मेरी टीम के लोगों से भी बेहद घुलमिल गया. इम्तियाज अली की फिल्म के लिए हम दो-तीन महीने बाहर थे, इसलिए वो मेरे आसपास के सभी लोगों को अच्छी तरह जान गया. वो हर किसी का हाथ हिलाकर अभिवादन करता है.’

उन्होंने हाल ही में दुबई से लौटने के दौरान का एक वाकया बताया कि उनकी जो भी तस्वीर ली जा रही थी अबराम उन सभी का हिस्सा बनना चाहता था. ‘‘मैं एयरपोर्ट पर था, हम दुबई से वापस लौट रहे थे. ऐसे में बहुत से लोग मेरी तस्वीर ले रहे थे. इसलिए मैंने कहा, मुझे यहां खडे होने दो, तस्वीरें खिंचवाने का सिलसिला खत्म होने दो और हम विमान में बैठें लेकिन वो हर तस्वीर का हिस्सा बनना चाहता था.’ हाल ही मैं अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली तक का सफर ट्रेन से तय करने वाले शाहरुख ने कहा कि अगर इस दौरान अबराम उनके साथ होता तो मजा आता.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ये कितना असुविधाजनक होता लेकिन मुझे अबराम को साथ ले जाकर मजा आता. उसने कभी ट्रेन में सफर नहीं किया, वो काफी मस्ती करता. वो मुझे परेशान नहीं करता.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel