19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने खत्‍म की ‘मेरी प्यारी बिंदु” की शूटिंग, PHOTO

मुंबई: अभिनत्री परिणीति चोपडा और आयुष्मान खुराना अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यश राज बैनर के तले बनने वाली व मनीष शर्मा द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में की गई है. परिणीति ने ट्वीटर पर इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की […]

मुंबई: अभिनत्री परिणीति चोपडा और आयुष्मान खुराना अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यश राज बैनर के तले बनने वाली व मनीष शर्मा द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में की गई है.

परिणीति ने ट्वीटर पर इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की. उन्होंने आयुष्मान और इस फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ-साथ ट्वीट किया, ‘और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का काम पूरा हुआ.’

‘मेरी प्यारी बिंदु’ के जरिये अक्षय रॉय फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना अभिमन्यु रॉय नाम के एक हॉरर उपन्यासकार की भूमिका में हैं, जबकि परिणीति एक गायिका की भूमिका में दिखेंगीं. इसके अलावा इस फिल्म में उन्होंने गाना भी गाया है. परिणाति पहली बार इस फिल्‍म में गाती हुर्इ नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें