19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले अमिताभ, यह वक्त जवानों के साथ खडे होने का

मुंबई : अपने जन्मदिन पर मीडिया को संबोधित करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने बधाई देने वालों को शुक्रिया कहा और पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने क‍हा कि मैं बस काम करता रहना चाहता हूं और भविष्य में चैलेंजिंग रोल करना चाहता हूं. पाकिस्तानी कलाकारों के सवाल पर अभिताभ बच्चन ने कहा कि […]

मुंबई : अपने जन्मदिन पर मीडिया को संबोधित करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने बधाई देने वालों को शुक्रिया कहा और पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने क‍हा कि मैं बस काम करता रहना चाहता हूं और भविष्य में चैलेंजिंग रोल करना चाहता हूं.

पाकिस्तानी कलाकारों के सवाल पर अभिताभ बच्चन ने कहा कि इस तरह के सवाल के लिए यह सही समय नहीं है. यह वक्त सेना के साथ खड़े रहने का है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों में सीमा पर हो रही घटनाओं को लेकर बहुत गुस्सा है. यह वक्त जवानों के प्रति एक जुटता दिखाने का हैं. हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि जो जवान हमारे लिए बलिदान देने को सीमा पर खड़े हैं वह सुरक्षित रहें…

उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने की चौतरफा उठ रही मांग के बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज कहा है कि देश में नाराजगी है और अब समय आ गया है कि हम देश के जवानों के साथ खडे दिखें. अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आशय के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि वे कलाकारों का सम्मान करते हैं.

उरी हमले के बाद राज ठाकरे के नेतृत्व में मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर आपत्ति जताई थी. बच्चन से पूछा गया कि भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर क्या बॉलीवुड बंटा हुआ तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि ऐसे सवाल पूछने के लिए यह सही समय नहीं है.’

आज 74 साल के हो गए बच्चन ने कहा कि सीमा पर हालात के मद्देनजर सभी को भारतीय सैनिकोंं के साथ एकता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘देश गुस्से से भरा हुआ है, सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उससे देश के लोग बेहद गुस्से में है.’ बच्चन ने कहा, ‘‘यह समय हमारे जवानों और सैन्य बलों के साथ एका दिखाने का है जो हमें सुरक्षित करने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं. सवाल इसी पर आधारित होना चाहिए.’ जब उनसे पूछा गया कि किसी देश विशेष के कलाकारों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब मैं पहले ही दे चुका हूं. मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं.’ बच्चन ने इन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि बच्चन उरी के शहीदों के लिए गीत गाने वाले हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सही नहीं है. मैं नई दिल्ली में था जब किसी सांसद ने मेरे द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा, गणपति आरती की तारीफ की और कहा कि मुझे उनके (उरी के शहीदों) के लिए भी गाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि आपको गाना चाहिए और खबरों में आया कि मैं गाना गाऊंगा.’

केक काटने पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि मैंने केक की प्रथा बंद करवाने को कहा है क्योंकि मुझे पता नहीं ये केक क्यों लाया जाता है? मोमबत्ती क्यों लगाई जाती है? केक में लगी मोमबत्ती जलाने के बाद कहते हैं इसे फूंक कर बुझा दो, फिर एक बड़ा सा कत्लनुमा चाकू आ जाता है.राष्ट्रपति बनने के सवाल पर अमिताभ ने कहा कि ऐसा होने वाला नहीं है. शत्रुघ्‍न बाबू मजाक करते हैं.. यह उनका बचपना है…ऐसा होने वाला नहीं है…

उन्होंने कहा कि इस ऑक्टूबर के महीने बहुत से लोगों का जन्मदिन है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. अपनी आने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमिर खान एक महान कलाकार हैं. वह सालों से इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. उनके साथ ‘ठग’ में काम करना बड़ा अवसर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel