मुंबई : अभिनेत्री मल्लिका शेरावत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन्होंने अपनी मेहनत और बोल्ड अदाओं के बल पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के रोहतक में 24 अक्तूबर 1972 को हुआ.
ऐसा नहीं कि मल्लिका पहले से ही स्लीम-ट्रीम थी. ‘जी हां’ कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह थोड़ी हेल्दी नजर आ रहीं हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह मेरे बचपन की तस्वीर है. मैं हरियाणा के छोटे शहर में पली-बढी हूं….
आपको बता दें कि रोहतक में जन्मी मल्लिका शेरावत भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध हीरोइन और एक मॉडल है. रोहतक में प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की. शेरावत भारत की पहली अभिनेत्री है जिसने जैकी चैन के साथ किसी फिल्म में काम किया.
My childhood pic growing up in a small town in Haryana pic.twitter.com/gAmBPMExp8
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) October 6, 2016
मल्लिका ने बॉलीवुड में फिल्म जीना सिर्फ़ मेरे लिए से डेब्यू की लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म मर्डर से. जिसमे वह बोल्ड अंदाज में नजर आयीं थीं. फिल्म मर्डर के बाद मल्लिका एक सेक्स अभिनेत्री के रूप में फेमस हो गई.