21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैनिकों के अपमान के लिए ओम पुरी के खिलाफ शिकायत, अभिनेता ने कहा ‘सजा का हकदार हूं”

मुंबई : हाल ही में एक टेलीविजन शो में भारतीय सैनिकों का कथित तौर पर अपमान करने के आरोप में अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ आज एक शिकायत दर्ज कराई गई है. वरिष्ठ अभिनेता ने माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी गलती मानते हैं और यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी टिप्पणी के लिए […]

मुंबई : हाल ही में एक टेलीविजन शो में भारतीय सैनिकों का कथित तौर पर अपमान करने के आरोप में अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ आज एक शिकायत दर्ज कराई गई है. वरिष्ठ अभिनेता ने माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी गलती मानते हैं और यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें माफ किया जाए. उरी हमले के बाद ‘‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन्स” (आईएमपीपीए) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फिल्मों में काम करने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में एक बहस के सिलसिले में टीवी चैनल ने ओम पुरी को आमंत्रित किया था.

पुलिस के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बहस के दौरान पुरी ने कथित तौर पर कहा ‘‘सैनिकों को सेना में शामिल होने के लिए किसने कहा था ? किसने उन्हें हथियार उठाने के लिए कहा था ?” पुरी ने आज, इसी टीवी शो में कहा कि वह अपनी टिप्पणी को लेकर शर्मिन्दा हैं और इसके लिए माफी काफी नहीं हो सकती.

वरिष्ठ अभिनेता ने कहा ‘‘मैंने जो कुछ कहा, उसके लिए मैं बहुत शर्मिन्दा हूं और माफी का नहीं बल्कि सजा का हकदार हूं. मैं सबसे पहले उनके (उरी हमले के एक शहीद के) परिवार से माफी मांगता हूं कि अगर हो सके तो वह मुझे माफ कर दें, मैं पूरे देश से, सेना से माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि इतना कुछ कहने के बाद केवल सॉरी कह देना पर्याप्त नहीं है…..” ओम पुरी ने कहा ‘‘मैं अपनी गलती मानता हूं और सजा का हकदार हूं.
मैं चाहता हूं कि सेना मुझ पर मुकदमा चलाए और मेरा कोर्ट मार्शल किया जाए. मैं रचनात्मक सजा चाहता हूं. सेना मुझे हथियार चलाना सिखाए, मुझे उसी स्थान पर भेजा जाए जहां बहादुर जवान ने देश की खातिर अपने प्राण दिए. मैं नहीं चाहता कि मुझे माफ किया जाए. मैं देश से अनुरोध करता हूं कि मुझे सजा दी जाए.” पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय संगठन के अध्यक्ष ने अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि ओम पुरी ने भारतीय सेना और देश का अपमान किया है. शिकायतकर्ता ने ओम पुरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124:ए: के तहत राजद्रोह के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल बॉलीवुड के बड़े और चर्चित कलाकार ओम पुरी भी पाकिस्‍तानी कलाकारों का भारत में बैन के खिलाफ उतर गये हैं, लेकिन उन्‍होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान लाइव डिबेट में ऐसा बयान दे दिया है कि उसके बाद सोशल मीडिया में उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ओम पुरी ने पाकिस्‍तानी कलाकारों का भारत में बैन का विरोध किया और उरी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि यह किसी के गले नहीं उतर रही है.
दरअसल जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाने की बजाए वो पाकिस्‍तानी कलाकारों का समर्थन कर रहे हैं तो इस बात पर भड़ते हुए ओम पुरी ने कहा, शहीद जवानों को किसने कहा था कि वह भारतीय सेना जॉइन करें. उनसे किसने कहा था कि वो हथियार उठाएं.पुरी इतने पर नहीं रुके और भड़काउ बयान देते हुए कहा, भारत को 15-20 आत्‍मघाती हमलावर तैयार करना चाहिए और ब्‍लास्‍ट करने के लिए पाकिस्‍तान भेज देना चाहिए. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उन्‍होंने आगे कहा, क्‍या आप यही चाहते हैं कि और देशों की तरह भारत और पाकिस्‍तान भी सदियों तक लड़ाई लड़ते रहें.
पुरी ने कहा, भारत करोड़ों मुसलमानों का घर है उन्‍हें लड़ाई के लिए उकसाने का कोई मतलब नहीं है. पाकिस्‍तान में बड़ी संख्या में भारतीयों के रिश्‍तेदार रहते हैं और उसी तरह से बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानियों के रिश्‍तेदार भारत में भी रहते हैं. बॉर्डर के दोनों तरफ रहने वाले लोग एक-दूसरे के खिलाफ कैसे युद्ध कर सकते हैं. पुरी के इस बयान के बाद उनके समर्थक भड़क गये और सोशल मीडिया में उन्‍हें जमकर लताड़ लगायी है.

* अनुपम खेर पुरी के बयान पर दुख जताया
इधर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ओम पुरी के बयान की निंदा की है और ट्वीट कर बयान पर दुख जताया. खेर ने लिखा, डियर ओम पुरी, मैं आपकी बहुत इज्‍जत करता हूं, लेकिन कल टीवी डिबेट के दौरान भारतीय सैनिकों पर दिये गये आपके बयान से दुख हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel